शाहडोल

एक स्कूल ऐसा जहां क्लासरूम में छाता लगाकर बैठते हैं स्टूडेंट्स, जमकर होती है बारिश, VIDEO

जनपद पंचायत गोहपारू के भुरसी में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय की इमारत जर्जर हो चुकी है। क्लासरूम में टपकते पानी में छाता लगाकर पढ़ते हैं बच्चे।

शाहडोलAug 03, 2023 / 05:16 pm

Faiz

एक स्कूल ऐसा जहां क्लासरूम में छाता लगाकर बैठते हैं स्टूडेंट्स, जमकर होती है बारिश, VIDEO

एक तरफ जहां सरकार छोर के आखिरी बच्चे को शिक्षा से जोड़ने और सीएम राइज स्कूल के माध्यम से बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने का दावा करती है तो वहीं मध्य प्रदेश में अब भी कई इलाके ऐसे हैं, जहां के बच्चों को आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए ढंग की छत तक नसीब नहीं है। बात करें सूबे के शहडोल जिले की तो यहां शिक्षा हासिल करने के लिए बच्चों को मजबूरन जर्जर स्कूल में पढ़ने जाना पड़ रहा है।

 

हम बात कर रहे हैं जिले के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत गोहपारू के भुरसी में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय की, जहां स्कूल के बच्चे बारिश के दिनों में अपने साथ क्लासरूम में बैठने के लिए बस्ते के साथ एक छतरी या बरसाती साथ लेकर जाते हैं। इसके पीछे कारण ये है कि, स्कूल की पूरी छत से बारिश का पानी मुस्लाधार टपकता है।

 

छात्रा का कहना है कि, स्कूल की जर्जर हो चुकी है। यही कारण है कि, बारिश के दिनों में छत से लगातार पानी टपकता रहता है। इसलिए बच्चे खुद ही घर से छतरी और बरसाती लेकर आते हैं। इसी के साथ साथ छत गिरने का भी खतरा बना रहता है। आलम ये है कि, छत से सिर्फ बारिश का पानी ही नहीं टपकता, बल्कि कई जगहों से प्लास्टर भी गिरता रहता है। छात्रों का कहना है कि, यहां किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इलाके के अधिकतर माता-पिता अपने बच्चों को अधिकतर इसलिए स्कूल भेजते, क्योंकि उन्हें स्कूल की इमारत जरजर होने के कारण हादसे का अंदेशा बना रहता है।

 

यह भी पढ़ें- VIDEO में देखें चोर-बुजुर्ग की Fight, पहले बुजुर्ग ने की धुनाई फिर चोर ने की पिटाई

 

क्लासरूम में छाता लगाकर बैठने पर हो पाती है पढ़ाई

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mz8i0

शहडोल जिले में सीएम राइज स्कूल खोलकर निजी शिक्षण संस्थाओं को टक्कर दिए जाने की बात कही जा रही है। जिसके लिए करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। वहीं जिले में आज भी कई ऐसे स्कूल हैं जो न सिर्फ जर्जर हैं बल्कि उनमें जरूरी सुविधाओं का अभाव है। बारिश के मौसम में छात्रों को छाता लगाकर पढ़ाई करना पड़ रहा है। स्कूल कभी भी गिरने की स्थिति में है। ऐसे में अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- अतिक्रमण हटाने गई टीम पर 100 से ज्यादा लोगों ने किया हमला, डिप्टी रेंजर और ड्राइवर घायल, VIDEO


कई अभिभावकों ने डर से अपने बच्चों को पढ़ाने से किया इंकार

जिले के कई विद्यालयों के भवन जर्जर हो चुके हैं। बारिश में छत से पानी टपकता रहता है। दीवारों में दरारें हैं, छत से टूटी पटिया लटक रही है। ऐसे में जान हथेली पर रखकर बच्चे शिक्षा गृहण करने स्कूल आ रहे हैं। वहीं, बच्चों के बेहतर भविष्य का सपना संजोए माता-पिता भी उनकी जान जोखिम में डालकर पढ़वाने को विवश हैं। हालांकि, ये तो तब है, जब जब ‘मिशन कायाकल्प’ के तहत स्कूलों को हाईटेक और मॉडर्न बनाने का दावा किया जा रहा है।

Hindi News / Shahdol / एक स्कूल ऐसा जहां क्लासरूम में छाता लगाकर बैठते हैं स्टूडेंट्स, जमकर होती है बारिश, VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.