शाहडोल

बिना ATM कार्ड और UPI के किसान से लाखों की ठगी, जानें पूरा मामला

ATM Cloning : बिना किसी डेबिट कार्ड और यूपीआई पेमेंट की व्यवस्था वाले किसान के साथ भी हो गई साइबर ठगी, किसान को लगा 4 लाख 12 हजार रूपए का झटका…..।

शाहडोलOct 28, 2024 / 06:35 pm

Akash Dewani

ATM Cloning : मध्य प्रदेश के शहडोल से एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित का बैंक अकाउंट किसी भी प्रकार से इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं था। हो सकता है ये आपको सुनने में अजीब लगे, लेकिन खैरहा गांव के किसान कमल नारायण के साथ ऐसा ही हुआ है। ठगों ने उसका एटीएम क्लोन कर उनसे 4 लाख 12 हजार रुपये लूट लिए। शहडोल साइबर सेल इस मामले की जांच कर रहा है।

पैसे निकालने पहुंचे बैंक, उड़े होश

इस ठगी का पता किसान को तब चला जब वह कॉलरी से मिली मुआवजा राशि निकालने के लिए बैंक पहुंचे। यहां उन्हें बैंक कर्मचारी ने बताया कि उनके खाते में सिर्फ 179 रुपये हैं। यह जानकर किसान के होश उड़ गए। उन्होंने अपना बैंक स्टेटमेंट निकलवाया, जिसमें पता चला कि ऑनलाइन मोड से दिल्ली और झारखंड के कुछ खातों में 4 लाख 12 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। किसान ने तुरंत इसकी शिकायत साइबर सेल में की।
यह भी पढ़े – किसानों को फूफा बोलकर ‘मामू’ बनाने वाला ठग गिरफ्तार, अनोखे अंदाज़ में करता था ठगी

साइबर सेल कर रहा जांच

किसान कमल नारायण ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पास न तो डेबिट कार्ड है और न ही कोई यूपीआई पेमेंट मोड की व्यवस्था। इसके बावजूद उन्हें इतनी बड़ी ठगी का सामना करना पड़ा। साइबर सेल प्रभारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि यह मामला एटीएम क्लोनिंग का प्रतीत होता है। ऐसे मामलों में राज्य में तेजी से वृद्धि हो रही है। फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Shahdol / बिना ATM कार्ड और UPI के किसान से लाखों की ठगी, जानें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.