पैसे निकालने पहुंचे बैंक, उड़े होश
इस ठगी का पता किसान को तब चला जब वह कॉलरी से मिली मुआवजा राशि निकालने के लिए बैंक पहुंचे। यहां उन्हें बैंक कर्मचारी ने बताया कि उनके खाते में सिर्फ 179 रुपये हैं। यह जानकर किसान के होश उड़ गए। उन्होंने अपना बैंक स्टेटमेंट निकलवाया, जिसमें पता चला कि ऑनलाइन मोड से दिल्ली और झारखंड के कुछ खातों में 4 लाख 12 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। किसान ने तुरंत इसकी शिकायत साइबर सेल में की। यह भी पढ़े – किसानों को फूफा बोलकर ‘मामू’ बनाने वाला ठग गिरफ्तार, अनोखे अंदाज़ में करता था ठगी