एक ओर जहां सरकार मोटा अनाज कोदो को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आदिवासी बाहुल्य शहडोल संभाग में आदिवासी ग्रामीण कोदो की रोटी और चने का साग खाने से लगातार बीमार होकर अस्पताल तक पहुंच रहे हैं। ताजा मामला जिला मुख्यालय से सटे ग्राम चाका से सामने आया है। यहां एक ही परिवार के रामचरण कोरी , सावित्री , रामकुमार , राजकुमारी कोरी, 6 और 7 साल के दो बच्चे रात के खाने में कोदो की रोटी और चाने का साग खाने के बाद से बीमार हो गए। उन्हें चक्कर और उल्टी आने लगी। कुछ ही देर में गभीर हालत में परिवार के सभी सदस्यों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें- नेत्र शिविर में गलत ऑपरेशन, नेत्रहीन हुए 6 लोग, लगाई न्याय की गुहार