शाहडोल

फुटपाथ पर विद्युत पोल, राहगीरों को परेशानी

खंबे स्थानांतरित करने जगह नहीं, नपा और विद्युत विभाग की है जिम्मेदारी

शाहडोलFeb 17, 2018 / 09:26 pm

shubham singh

शहडोल। शहर की मॉडल सड़कों पर बने फुटपाथ पर बीचों-बीच लगे विद्युत पोल राहगीरों के लिए समस्या बने हुए हैं। खंबों को स्थानांतरित करने की पहल न तो विद्युत विभाग कर रहा है और न ही नगर पालिका। फुटपाथ पर लगे खंबे मॉडल सड़क पर दाग के समान दिखाई दे रहे हैं। विद्युत विभाग की माने तो यह दायित्व नगर पालिका का है, वह बिजली खंबों और ट्रांसफार्मरों का स्थानांतरित करवाए।
शहर के बुढ़ार चौराहा से लल्लू चौक करीब एक किलोमीटर की मॉडल सड़क पर दोनों किनारे फुटपाथ बनाया गया है। दोनों तरफ के फुटपाथों पर बीचोंबीच विद्युत खंबे लगे हैं। विद्युत खंबों के कारण फुटपाथ से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानियां होती हैं। व्यस्ततम सड़क पर जब पैदल चलने वाले लोग फुटपाथ छोड़कर सड़क पर चलते हैं तो हादसों का अंदेशा भी बना रहा है। मॉडल सड़क पर विभिन्न कंपनियों के शोरुम भी हैं, जो अपने-अपने क्षेत्र में अतिक्रमण किए हुए हैं। यही हाल राजेंद्र टॉकीज चौराहे से पांडव नगर जाने वाली मॉडल सड़क का भी है। जहां अतिक्रमण और सड़क पर लगे ट्रांसफार्मर के कारण राहगीरों को सड़क पर ही पैदल चलना पड़ता है। यहां कई हादसे भी राहगीरों के साथ हो चुके हैं। यातायात समिती की बैठक में भी कलेक्टर ने सड़क पर लगे विद्युत पोलों का स्थानांतरित करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों और नगर पालिका को दिए थे, लेकिन अभी तक कोई विशेष पहल नहीं की गई है।
—बिजली खंबों को और अधिक सड़क किनारे नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि जगह नहीं है। सड़क किनारे निजी भूमि है। खंबों को स्थानांतरित करने की जिम्मेदारी नपा की है। नपा जगह चिंहित करे और खंबे स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी करे तो विभाग सड़क किनारे स्थित पोलों को स्थानांतरित कर सकता है।
जीआर दाढ़े
ईई विद्युत विभाग शहडोल।
………………………………………………………………………………..
नौतनवा गोंदिया लेट
शहडोल। ट्रेनों के लेट आने का क्रम जारी है। शनिवार को नौतनवा ३ घंटे और गोंदिया २ घंटे देरी से शहडोल स्टेशन पहुंची। लंबी दूरी की ट्रेनें लगातार लेट हो रहीं हैं। शुक्रवार को जहां सारनाथ और गोंदिया एक्सप्रे चार-चार घंटे लेट आईं थी तो उसके पहले क्षप्रा दुर्ग सारनाथ, विशाखापट्नम, पुरी बीकानेर , निजामुद्दीन दुर्ग, सारनाथ, पुरी हबीबगंज ट्रेनें प्रभावित हो रहीं थीं।

Hindi News / Shahdol / फुटपाथ पर विद्युत पोल, राहगीरों को परेशानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.