शाहडोल

पुलिस सुरक्षा के बीच अता की गई ईद-उल-अजहा की नमाज

आपसी भाई-चारे व अमन-चैन की मांगी दुआ

शाहडोलJul 10, 2022 / 11:12 pm

shubham singh

Eid-ul-Azha prayers offered amidst police security

शहडोल. ईद-उल-अजहा का पर्व रविवार को जिलेभर में मनाया गया। एक-दूसरे के गले मिलकर एक दूसरे को पर्व की मुबारकबाद दी। पर्व की खुशियां और मुबारकबाद का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। सक्षम परिवारों ने अपने घरों पर कुर्बानी भी दी। सुबह से मस्जिदों, ईदगाहों व मदरसों में विशेष नमाज हुई। इसमें सामाजिक सौहाद्र्र और देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई। सोहागपुर पाली रोड स्थित ईदगाह और मस्जिद में काफी संख्या में लोग नमाज के लिए पहुंचे थे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। सभी ईदगाह और मस्जिदों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। चौक चौराहों पर पुलिस की निगरानी बनी बनी हुई थी। त्योहार को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों विशेषकर बच्चों में सुबह से उत्साह देखा गया। जिले के सभी ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई। ईद-उल-अजहा का पर्व त्याग और कुर्बानी के तौर पर मानाया जाता है। नगर के पाली रोड न्यायालय के पास 8.30 बजे सुबह व बुढ़ार रोड पानी टंकी के पास 9 बजे नमाज अता की गई। इसके अलावा सौखी मोहल्ला, सिंधी बजार मदरसा, पुरानी बस्ती नूरी मस्जिद, ख्वाजा नगरी सोहागपुर व बाबा फखरुद्दीन मस्जिद बाणगंगा के साथ ही जिले भर में पर्व पर विशेष नमाज हुई।
गले लगकर दी मुबारकबाद
नगर में कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा धूमधाम के साथ मनाया गया। ईदगाह में ईद की नमाज मौलाना उबैद ने अता कराई और मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज अता करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी। बच्चों ने नए-नए वस्त्र पहनकर एक-दूसरे को गले लगाकर पर्व की मुबारकबाद दी। विधायक मनीषा सिंह ने त्याग बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा की मुस्लिम बंधुओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे एवं सद्भाव को मजबूत करता है।

Hindi News / Shahdol / पुलिस सुरक्षा के बीच अता की गई ईद-उल-अजहा की नमाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.