दरअसल नगरपरिषद में जयसिंहनगर में पदस्थ सब इंजीनियर विवेक श्रीवास्तव का वीडियो सोशल मीजिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, सब इंजीनियर नशे में टल्ली होकर कार्यालय की कुर्सी पर सिर नीचे कर बैठे हुए है। कुर्सी के नीचे शराब की बोतल पड़ी है। कुर्सी में समोसे का ढेर लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- होशंगाबाद स्टेशन का नाम अब नर्मदापुरम : विपक्ष बोला- धर्म और अपने अनुयायियों के नाम पर हो रहे नामकरण
पहले भी सामने आ चुका है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन दिनों नागरपालिका परिषद में अफसरशाही का जोर है। जिसका नतीजा आए दिन अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर खुद की छवि धूमिल करने में तुले हुए हैं। ऐसा ही एक मामला हाल में ही शहडोल कोतवाली अंतर्गत सामने आया था, जहां नगरपालिका धनपुरी में पदस्थ इंजीनियर सिदार्थ सोनी नशे में ऑटो चालक के साथ हाई बोल्टेज ड्रामा करते नजर आए थे। उसके पास से मादक पदार्थ मिलने पर कार्रवाई भी हुई थी।