नशे का कारोबार करने वाले शहड़ोल जिले के कल्याणपुर निवासी राहुल शुक्ला, संदीप सोनी और आदित्य उपाध्याय नशीले इंजेक्शनों की खेप ट्रेन के माध्यम से भोपाल से लेकर शहडोल आ रहे थे। शहडोल स्टेशन पर उनकी ओर किसी की नजर ना पड़े, इसलिए तीनों नशे के सौदागर नशीले इंजेक्शनों से भरे बैग को लेकर चतुराई के साथ उमरिया जिले के पाली के नजदीक मुदरिया स्टेशन पर ही उतर गये। जहां पर पहले से प्लानिंग के तहत 108 एंबुलेंस का चालक विजय केवट एंबुलेंस लेकर उनका इंतजार कर रहा था।
यह भी पढ़ें- आटे की बोरियों के बीच छिपाकर यहां की जा रही शराब तस्करी, गुजरात से निकला खास कनेक्शन
एम्बुलेंस से बरामद हुए 255 नग नशीले इंजेक्शन
तीनों उस एंबुलेंस में सवार होकर शहडोल नशे की खेप लेकर आ रहे रहे थे कि आकाशवाणी के समीप शहडोल पुलिस ने एम्बुलेंस रोककर उनके वाहन को रोक लिया। तलाशी ली तो उसमें से नशीले इंजेक्शनों का बड़ा जखीरा बरामद हो गया। एम्बुलेंस से कुल 255 नग इंजेक्शन बरामद किए गये हैं जो बिक्री के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित हैं। यह भी पढ़ें- Rajgarh News : हार्ट, श्वांस फेफड़े के मरीज रहें सावधान, कहीं आपको परेशान न कर दे ये उमस