शाहडोल

यहां रिहायशी इलाके घूम रहा है खूंखार बाघ, 6 से अधिक मवेशियों का कर चुका है शिकार, लोगों में दहशत, VIDEO

– रिहायशी इलाकों में घुसा बाघ- 6 से ज्यादा मवेशियों का किया शिकार- वन परिक्षेत्र में करीब 30 टाइगर का मूवमेंट- दहशत में हैं इलाके के लोग

शाहडोलJan 19, 2023 / 09:35 pm

Faiz

यहां रिहायशी इलाके घूम रहा है खूंखार बाघ, 6 से अधिक मवेशियों का कर चुका है शिकार, लोगों में दहशत, VIDEO

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अंतर्गत आने वाले ब्यौहारी और जयसिंहनगर के रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों की मौजूदगी एक आम सी बात बन गई है। इनमें आए दिन बाघ, तेंदुआ और भालू जैसे जंगली जानवर तफरीह करते दिखाई देते रहते हैं। इसी कड़ी में जिले के जयसिहंगर वन परिक्षेत्र के टेटका ग्राम में एक खूंखार बाघ की मौजूदगी दर्ज की गई है। खास बात ये है कि, ये बाघ उत्तर वन मंडल वन परिक्षेत्र अमझोर सीधी चौकी के सरहदपुर में मवेशियों का शिकार कर रहा है। इस तरह रिहायशी इलाकों में बाघ द्वारा मवेशियों का शिकार करने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।

आपको बता दें कि, वन विभाग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार, इन दिनों ब्यौहारी जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में 30 बाघों के मूवमेंट देखा गया है। इसकी पुष्टि करते हुए शहडोल सीसीएफ एलएल उईके का कहना है कि, सीधी संजय टाइगर और उमरिया रिजर्व टाइगर बाधवगढ़ में बाघों की बढ़ी संख्या के चलते लगातार मूवमेंट बढ़ने लगा है। हालांकि, इन पर वन विभाग द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। पिछले 4-5 दिनों से ब्यौहारी और जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में अलग – अलग बाघों का रिहायशी इलाके में विचरण दर्ज किया गया है। बाघ अभी तक 6 से अधिक मवेशियों का शिकार करके खा चुका है।

 

यह भी पढ़ें- बाघों की ऐसी मस्ती अबतक नहीं देखी होगी आपने, खासा पसंद किया जा रहा वीडियो


लोगों से सतर्क रहने की अपील

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hdtxo

शहडोल सीएसएफ एलएल उईके ने ये भी बताया कि, ब्यौहारी और जयसिहंनगर वन परिक्षेत्र में लगभग 30 टाइगर विचरण कर रहे हैं। सीधी संजय टाइगर और उमरिया बांधवगढ़ रिजर्व टाइगर में बाघों की संख्या बढ़ी है, जिसके चलते वो रिहायशी इलाकों में घूमते नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने ये तो स्पष्ट किया कि, अबतक इन बाघों द्वारा किसी इंसान पर हमले की कहीं से कोई जानकारी नहीं है।अभी तक इन्होंने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। बस वो मवेशियों को ही अपना शिकार बना रहे हैं। हालांकि, पालतू मवेशियों की परीक्षण के दौरान शिकार की पुष्टि हुई है, जिसका मुआवजा प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है। बाघ के रिहायशी इलाके में घूमने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस टीम लगातार नजर बनाए हुए है। हालांकि, उन्होंने लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है।

Hindi News / Shahdol / यहां रिहायशी इलाके घूम रहा है खूंखार बाघ, 6 से अधिक मवेशियों का कर चुका है शिकार, लोगों में दहशत, VIDEO

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.