आपको बता दें कि, वन विभाग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार, इन दिनों ब्यौहारी जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में 30 बाघों के मूवमेंट देखा गया है। इसकी पुष्टि करते हुए शहडोल सीसीएफ एलएल उईके का कहना है कि, सीधी संजय टाइगर और उमरिया रिजर्व टाइगर बाधवगढ़ में बाघों की बढ़ी संख्या के चलते लगातार मूवमेंट बढ़ने लगा है। हालांकि, इन पर वन विभाग द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। पिछले 4-5 दिनों से ब्यौहारी और जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में अलग – अलग बाघों का रिहायशी इलाके में विचरण दर्ज किया गया है। बाघ अभी तक 6 से अधिक मवेशियों का शिकार करके खा चुका है।
यह भी पढ़ें- बाघों की ऐसी मस्ती अबतक नहीं देखी होगी आपने, खासा पसंद किया जा रहा वीडियो
लोगों से सतर्क रहने की अपील
शहडोल सीएसएफ एलएल उईके ने ये भी बताया कि, ब्यौहारी और जयसिहंनगर वन परिक्षेत्र में लगभग 30 टाइगर विचरण कर रहे हैं। सीधी संजय टाइगर और उमरिया बांधवगढ़ रिजर्व टाइगर में बाघों की संख्या बढ़ी है, जिसके चलते वो रिहायशी इलाकों में घूमते नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने ये तो स्पष्ट किया कि, अबतक इन बाघों द्वारा किसी इंसान पर हमले की कहीं से कोई जानकारी नहीं है।अभी तक इन्होंने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। बस वो मवेशियों को ही अपना शिकार बना रहे हैं। हालांकि, पालतू मवेशियों की परीक्षण के दौरान शिकार की पुष्टि हुई है, जिसका मुआवजा प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है। बाघ के रिहायशी इलाके में घूमने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस टीम लगातार नजर बनाए हुए है। हालांकि, उन्होंने लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है।