
फिटनेस के लिए योगा और रनिंग को दिनचर्या में करें शामिल
शहडोल. मंगलवार को डीआइजी सविता सोहाने ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के साथ पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सबसे पहले डीआइजी ने पुलिस लाइन मेें परेड का निरक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने परेड में सम्मिलित सभी अधीनस्थ अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों के आउटफि ट, अनुशासन एवं परेड की गुणवत्ता का गहन निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया। परेड के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बलवा ड्रिल का अभ्यास भी किया। डीआईजी ने उपस्थित पुलिस बल को उनके कर्तव्यपरायणता, अनुशासन एवं एकरूपता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस लाइन में सुबह 7.30 बजे से 12 बजे तक परेड का निरीक्षण, मोटर व्हीकल पर चर्चा के साथ पुलिस लाइन के रख रखाव का निरीक्षण किया गया।
डीआइजी ने पुलिस ग्राउंड में उपस्थित पुलिसकर्मियों का एक-एक कर फिटनेस चेक किया। अनफिट होने पर उन्हे फिटनेस बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्हों ने नियमित व्यायाम, रनिंग, योग को अपने नियमित दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी। डीआइजी ने पुलिसकर्मियों को फिटनेस बनाए रखने के लिए नशे के सेवन से दूर रहने के निर्देश दिए, साथ ही समय-समय पर नियमित हेल्थ चेकअप कराने पर जोर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों के वर्दियों की भी जांच की, कुछ पुलिसकर्मियों को पुराने वर्दी पहने पर उन्हें नई और साफ सुथरी वर्दी पहनकर ड्यूटी करने निर्देशित किया।
डीआइजी सविता सोहाने ने शाम को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने एक-एक कर सभी कर्मचारियों से फील्ड पर आने वाली समस्या के संबंध में चर्चा की। साथ ही वेतन भत्ता और प्रमोशन को लेकर भी कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। डीआइजी ने अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों से नए कानून की जानकारी रखने और डिजिटल ऑरेस्ट से सर्तक रहने की बात कही और आम जनता को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया।
Published on:
23 Apr 2025 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
