scriptरेलवे की बैठक में उठी शहडोल से नागपुर तक ट्रेन की मांग, देखें वीडियो | Demand for train from Shahdol to Nagpur arises in railway meeting | Patrika News
शाहडोल

रेलवे की बैठक में उठी शहडोल से नागपुर तक ट्रेन की मांग, देखें वीडियो

रेलवे की जोनल सलाहकार समिति के सदस्य ने की अन्य कई सुविधाओं की मांग

शाहडोलJan 08, 2020 / 09:12 pm

brijesh sirmour

रेलवे की बैठक में उठी शहडोल से नागपुर तक ट्रेन की मांग

रेलवे की बैठक में उठी शहडोल से नागपुर तक ट्रेन की मांग

शहडोल. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के जोनल सलाहकार समिति की बैठक 8 जनवरी को महाप्रबंधक रेलवे के कॉन्फ्रें स हॉल बिलासपुर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने की। बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं जोनल सलाहकार के सदस्य अनिल कुमार गुप्ता ने शहडोल संसदीय क्षेत्र में नागपुर के लिए नियमित ट्रेन, बिलासपुर-कटनी डेमो ट्रेन का समय परिवर्तन करने, बिलासपुर स्टेशन से शिवनाथ एक्सप्रेस का कनेक्टिविटी देने, शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर स्टेशन में रैंप ब्रिज का निर्माण, अनूपपुर स्टेशन में सांतरागाछी एक्सप्रेस का स्टॉपेज की मांगों को बहुत बेबाकी के साथ प्रस्तुत किया। उन्होने लगभग 40 वर्षों से बिहार एवं पश्चिम बंगाल को जोडऩे वाली अति महत्वाकांक्षी रेल लाइन चिरमिरी से बरवाडीह रेल मार्ग को जोडऩे का प्रस्ताव रखा। साथ ही शहडोल स्टेशन में डिस्प्ले लगवाने की मांग की। उन्होने यह मांग भी की कि रेलवे फाटक बंद कर मानव रहित निर्माणाधीन अंडर ब्रिज को समूचे जोन में तकनीकी दृष्टि से ऐसा बनाया जाए कि उसमें पानी का भराव ना हो। उन्होने कहा कि रेलवे के निर्माण कार्य में लागत और निर्माण एजेंसी का नाम का अनिवार्य रूप से बोर्ड में लिखा जाना चाहिए।

Hindi News/ Shahdol / रेलवे की बैठक में उठी शहडोल से नागपुर तक ट्रेन की मांग, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो