bell-icon-header
शाहडोल

गायों ने दिखाया रौद्र रूप, मालिक को बचाने बाघ से भिड़ गईं, उल्टे पैरों भागा टाइगर

Cows fight with tiger to save their owner in Byahari of Shahdol मध्यप्रदेश में ममतामयी गायों का रौद्र रूप सामने आया।

शाहडोलSep 23, 2024 / 02:57 pm

deepak deewan

Cows fight with tiger to save their owner in Byahari of Shahdol

Cows fight with tiger to save their owner in Byahari of Shahdol मध्यप्रदेश में ममतामयी गायों का रौद्र रूप सामने आया। जंगल में घास चर रहीं गाय अचानक उस समय गुस्सा उठीं जब उनके मालिक चरवाहे पर एक बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले से चरवाहा दहशत से चीखा तो गाय दौड़कर आईं और बाघ से भिड़ गईं। एक साथ कई गाय बाघ पर टूट पड़ीं और उसे खदेड़कर ही दम लिया। चरवाहे का शिकार करने आए बाघ को खुद ही दुम दबाकर भागना पड़ा। बाघ के हमले से घायल चरवाहे का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
एमपी के शहडोल जिले के ब्‍यौहारी में यह घटना घटी। यहां बलौंडी पंचायत के पूर्व टोला में जंगल में चरवाहे के ऊपर एक बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले से वह बुरी तरह घायल हो गया और अपनी जान बचाने के लिए चीखने लगा। मालिक की आवाज सुनकर घास चर रहीं गायें दौड़ीं आईं और बाघ पर टूट पड़ीं। आखिरकार बाघ को भागना पड़ा जिससे चरवाहे की जान बच गई।
यह भी पढ़ें : एरियर पर बड़ा अपडेट, तीन दिन में पूरा भुगतान करने के जारी किए आदेश

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, एमपी सरकार ने किया करोड़ों के फंड का खास इंतजाम
गायों को लेकर जा रहे राम प्रताप यादव पर प्लांटेशन के पास घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया। वह घायल हो गए तो शोर मचाया। उनकी आवाज सुनकर आईं गायों ने बाघ को ही उल्टे पैरों भागने को मजबूर कर दिया। घायल रामप्रताप यादव को इलाज के लिए ब्यौहारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
राम प्रताप ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे प्लांटेशन के पास घात लगाए बैठा बाघ अचानक अंदर से कूदकर आया और मुझपर टूट पडा। बाघ ने उसे जमीन पर गिरा दिया और हाथ व गर्दन को दबोचा। जान बचाने के लिए मैं चिल्लाया तो गाय बाघ की ओर दौड़ पड़ीं। गायों के आने से बाघ डरकर भाग गया और मेरी जान बच गई।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने घायल चरवाहे को ब्यौहारी सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वन विभाग के एसडीओ आर एस धुर्वे के अनुसार घायल को दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी गई है। उनके कंधे और सिर में चोट आई हालांकि अब हालत ठीक है।

Hindi News / Shahdol / गायों ने दिखाया रौद्र रूप, मालिक को बचाने बाघ से भिड़ गईं, उल्टे पैरों भागा टाइगर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.