शाहडोल

कॉफी हाउस में मिला दूषित खाद्य पदार्थ, जांच करने पहुंचे अधिकारी

15 दिन में सामने आई दूसरी घटना, फिर भी जिम्मेदार गंभीर नहीं

शाहडोलNov 25, 2024 / 11:51 am

Kamlesh Rajak

15 दिन में सामने आई दूसरी घटना, फिर भी जिम्मेदार गंभीर नहीं
शहडोल. शहर में इन दिनों होटल व रेस्टोरेंट में दूषित खाद्य पदार्थ की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार की सुबह कॉफी हाउस में दूषित खाद्य पदार्थ परोसने का मामला सामने आया है। जानकारी के अुनसार सुबह जनपद सदस्य लक्ष्मण गुप्ता, ऋतुराज गुप्ता के साथ दो अन्य लोग नाश्ता करने पहुंचे थे, नाश्ते में इटली सांभर एवं उपमा का ऑर्डर किया गया। टेबल पर आए ऑर्डर में सांभर दूषित होने पर आपत्ति जताई गई। कॉफी हाउस संचालक अपनी कमियों को छिपाने सफाई पेश करता रहा। इसी दौरान ऋतुराज गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से फोन पर इसकी शिकायत की। शिकायत के बाद खाद्य एवं औषधि विभाग से आरके सोनी एवं डॉ. पुनीत श्रीवास्तव को भेजा गया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर होटल की जांच की और दूषित खाद्य सामग्री का सेंपल जांच के लेकर भेजा। गौरतलब है कि 15 दिन पहले स्टेडियम रोड स्थित एक रेस्टोरेंट से लिए गए पिज्जा में कीड़ा मिलने का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले संबंधित विभाग ने चुप्पी साध ली थी, इसके बाद दूषित सांभर परोसने का मामला सामने आ गया। विभाग की उदासीनता के कारण नगर में दूषित खाद्य पदार्थ बेचने का मामला बढऩे लगा है। लोगों ने सख्ती की मांग की है।
नाश्ता करने के लिए सुबह कुछ लोगों के साथ कॉफी हाउस गए थे, जहां इटली के साथ बासी सांभर परोसा गया था, आपत्ति करने के पर संचालक मानने को तैयार नहीं था, जिसकी शिकायत की गई।
ऋतुराज गुप्ता, ग्राहक
कॉफी हाउस में दूषित खाद्य पदार्थ परोसने की शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से गई थी, जिसकी जांच टीम के साथ मौके पर जाकर की गई। इटली, सांभर के साथ अन्य खाद्य पदार्थों के सेंपल जांच के लिए लिया गया है।
डॉ. पुनीत श्रीवास्तव

Hindi News / Shahdol / कॉफी हाउस में मिला दूषित खाद्य पदार्थ, जांच करने पहुंचे अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.