पढ़ें ये खास खबर- कोरोना से न करें खिलवाड़ : गाइडलाइन का पालन करते हुए की थी शादी, फिर भी 4 दिन बाद संक्रमित हो गया दूल्हा, 23वें दिन मौत
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
समय पर नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस तो खुद ले गए अस्पताल
काफिले के साथ भ्रमण पर जा रहे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एमएस सागर ने तत्काल वाहन से उतरकर राजकुमारी को प्राथमिक उपचार देने में कलेक्टर का सहयोग किया। इस बीच अनु विभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर धर्मेन्द्र मिश्रा ने एम्बुलेंस को तत्काल फोन कर घटना स्थल पर आने को कहा, लेकिन एंबुलेस आने में समय लगने पर कलेक्टर के आदेश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार के वाहन में बैठाकर एंबुलेंस का इंतजार किये बगैर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतपुर अपने साथ ले गए। जहां पर घायल राजकुमारी को तत्काल चिकित्सालय में भर्ती कराकर उसका उपचार शुरू करवाया।
पढ़ें ये खास खबर- सोनिया भारद्वाज सुसाइड केस में घिरते जा रहे पूर्व मंत्री उमंग सिंघार, व्हाट्सएप चेट में मिले बड़े संकेत, सुसाइड नोट भी आया सामने
राजकुमारी ने जताया कलेक्टर का आभार
राजकुमारी कहार पति राजू कहार निवासी ग्राम पड़मानियां तहसील सोहागपुर अपने निजी आवश्यक कार्य से यात्रा कर रहे थे। इसी बीच दूसरी बाइक से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गए। हादसे में पति राजू कहार और अन्य वाहन चालक को तोमामूली चोटें आई थी, पर राजकुमारी को इस हादसे में अधिक चोटें आईं थी। राजकुमारी का कहना है कि, लॉकडाउन के दौरान जहां हमें इस तरह उपचार मिलने की उम्मीद नहीं थी, वहां कलेक्टर साहब ने किसी देवता की तरह पहुंचकर हमारी मदद की है।