हर रोज 150 बसों का संचालन 3 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होने के बाद भी यहां सुविधा नहीं है। कई बार छत के प्लास्ट गिरने से लोग चोटिल हो चुके हैं। नगर पालिका दुकानों से किराया व बसों से पार्किंग शुल्क बराबर ले रही है, लेकिन मेंटेनेंस नहीं करा रही है।
भागवत गौतम (महंत), अध्यक्ष बस ओनर्स एसोसिएशन
भागवत गौतम (महंत), अध्यक्ष बस ओनर्स एसोसिएशन
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बस स्टैंड का मरमम्म कार्य कराया जाएगा। इंजीनियर से एस्टीमेट तैयार कराया जाएगा। साथ ही यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सकें इसकी व्यवस्था बनाई जाएगी। नए बस स्टैंड निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर मार्च तक निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
घनश्याम जायसवाल, अध्यक्ष नगरपालिका
घनश्याम जायसवाल, अध्यक्ष नगरपालिका