पांच विकेट खोकर पार किया 310 रनों का लक्ष्य
शाहडोल•Feb 18, 2019 / 09:29 pm•
brijesh sirmour
Based on first innings, Shahdol’s team won the match
शहडोल. स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में चल रहे परमानंद भाई पटेल ट्राफी अंडर-22 आयु वर्ग का अंतर संभागीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट में शहडोल की टीम ने पहली पारी के रनों लक्ष्य को प्राप्त कर दूसरे मैच को भी जीत लिया। पहली पारी में भोपाल की टीम ने शहडोल की टीम के समक्ष 311 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे शहडोल की टीम ने पांच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। टीम के मासूम रजा और राहुल सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में एम्पायर की भूमिका राहुल सतवास्कर और अनुज तोत्रे ने निभाई। जबकि स्कोरर संदीप सतनामी रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील खरे गुड्डू, सचिव अजय द्विवेदी, मेवालाल, अरूण उपाध्याय, अमित मिश्रा, दलजीत सिंह सोनू, राजकुमार, धीरेश दीक्षित, डोस मोहम्मद और बीबी काम्बले मौजूद रहे। दलजीत सिंह ने बताया है कि २१ फरवरी से शहडोल की टीम का मुकाबला सागर की टीम से होगा।
Hindi News / Shahdol / पहली पारी के आधार पर शहडोल की टीम ने जीता क्रिकेट मैच