बढ़ेंगी यात्री सुुविधाए, गार्डन के साथ सड़क, पार्किंग व होंगे अन्य निर्माण कार्य
शाहडोल•Jan 04, 2024 / 12:18 pm•
Ramashankar mishra
अमृत भारत योजना : नए स्वरूप में नजर आएगा शहडोल रेलवे स्टेशन, शुरू हुआ कायाकल्प
शहडोल. अमृत भारत योजना के तहत शहडोल रेलवे स्टेशन में कायाकल्प का कार्य प्रारंभ हो गया है। स्टेशन को नया स्वरूप देने व यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे प्रबंधन ने निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया है। सबसे पहले स्टेशन के मुख्य द्वार को आकर्षक बनाने अपग्रेड किया जा रहा है। इसके साथ ही गर्मी में यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 में शेड का निमार्ण कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही स्टेशन परिसर के बाहर सड़क, निर्माण, पार्किंग, गार्डन व सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। प्रबंधन की माने तो शहडोल रेलवे स्टेशन जल्द ही एक नए स्वरूप में बनकर तैयार किए जाने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। स्टेशन पूरी तर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यात्रियों की जरूरी सुविधाओं को ध्यान में रखकर भी कार्य किया जा रहा है।
सड़क चौड़ीकरण और गार्डन का होगा निर्माण
स्टेशन को सामने आकर्षक बनाने के लिए रेलवे ने ले आऊट के अनुसार प्लेंथ का कार्य कंपलीट कर लिया है। इसके साथ ही रोड चौड़ीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। अधिकारियों की माने तो स्टेशन के बाहर रोड चौड़ीकरण के साथ गार्डन बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। पार्किंग के लिए भी अलग स्थान चिन्हित किया गया है। जिसका जल्द ही निर्माण कार्य किया जाएगा।
हाई लेवल का होगा प्लेट फार्म
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सभी प्लेट फार्म हाई लेवल का होगा। जिसका निमार्ण यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखकर किया जाएगा। इसके लिए प्लेट फार्म में स्थानीय कला संस्कृति की चित्रकारी कराई जाएगी। साथ ही डिजाइन साइनेजस, चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण, लिफ्ट सिस्टम, प्लेटफार्म की फ्लोरिंग, शेल्टर का निर्माण आदि शामिल है। इसके साथ ही सीनियर सिटीजन व दिव्यांग यात्रियों को भी ध्यान में रखकर कायाकल्प का कार्य किया जा रहा है।
देरी से शुरू हुआ कायाकल्प का कार्य
शहडोल रेलवे स्टेशन में कायाकल्प का कार्य अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कराया जा रहा है। जानकारों की माने तो रेलवे प्रबंधन की तरफ से शहडोल का कार्य देरी से शुरू किया गया है। जिसके कारण सबसे पहले मुख्य द्वार के सामने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। वहीं प्लेट फार्म नं 1 में शेड का स्टेक्चर बनकर तैयार हो चुका है। जल्द ही इसमें शेड डालने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही प्लेट फार्म नं 2 में शेड बनाने का कार्य शुरू हो चुका है।
इनका कहना है
रेलवे स्टेशन जल्द ही एक नए स्वरूप में देखा जाएगा, इसके लिए योजना बद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सभी कार्य जल्द पूर्ण किया जाएगा।
अंबिकेश साहू, पीआरओ बिलासपुर
Hindi News / Shahdol / अमृत भारत योजना : नए स्वरूप में नजर आएगा शहडोल रेलवे स्टेशन, शुरू हुआ कायाकल्प