शाहडोल

एक दिन में 20 हजार टन कोयला उत्पादन कर बनाया रिकार्ड

अगल पांच माह में बचे हुए लक्ष्य को करना होगा पूरा

शाहडोलNov 06, 2024 / 11:54 am

Kamlesh Rajak

अगल पांच माह में बचे हुए लक्ष्य को करना होगा पूरा
शहडोल. एसईसीएल सोहागपुर एरिया ने अभी उत्पादन का आधा लक्ष्य पूरा किया है। अगले 5 महीने में बचे हुए आधे कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करना है जिस रफ्तार से उत्पादन चल रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि एरिया समय रहते अपने लक्ष्य को पूरा कर लेगा और एक बार फिरनए कीर्तिमान को बनाने में भी सफल होगा। नवंबर महीने की शुरुआत में एक दिन में सबसे अधिक कोयला उत्पादन कर सोहागपुर एरिया ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। 3 नवंबर को एरिया ने 20 हजार टन से भी अधिक कोयला उत्पादन किया जो कहीं ना कहीं प्रबंधन की एक कुशल रणनीति कहीं जा सकती है। 3 नवंबर को जो कोयला उत्पादन हुआ उसमें धनपुरी ओपन कास्ट 2507 टन, अमलाई ओपन कास्ट 5980 टन, रामपुर ओपन कास्ट 5088 टन कोयला उत्पादन करके एरिया के उत्पादन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं दामिनी भूमिगत खदान में 700 टन, बंगवार भूमिगत खदान में 2000 टन, खैरहा भूमिगत खदान 2800 टन, शारदा ओपन कास्ट 934 टन, कोयला उत्पादन करने में सफल रही और इस तरह से एरिया ने सभी खदानों में कोयला उत्पादन का एक नया रिकॉर्ड बनाया। एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय ने इस महीने का जो लक्ष्य एरिया को दिया गया है वह 4 लाख 95 हजार टन का है और इस महीने की शुरुआत से ही जिस तरह से कोयला उत्पादन हो रहा है उसे देखकर ऐसा माना जा है कि सोहागपुर एरिया अपने लक्ष्य को समय पर पूरा कर लेगा। वैसे भी अक्टूबर महीने के लक्ष्य पर नजर डाला जाए तो मुख्यालय ने 4 लाख 43 हजार टन का लक्ष्य दिया गया था लेकिन एरिया ने 5 लाख 89 हजार 942 टन कोयला उत्पादन करके इस लक्ष्य से कहीं आगे नजर आई थी। वैसे एरिया के वार्षिक कोयला उत्पादन लक्ष्य पर नजर डाली जाए तो वह 66 लाख टन है और अक्टूबर महीने के अंत तक एरिया का जो कोयला उत्पादन हुआ है वह 35 लाख 29059 टन था और कहीं ना कहीं एरिया ने अभी तक अपने आधे लक्ष्य को पूरा करने में सफल रही। वैसे अगर पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर नजर डाले तो एरिया लगातार अपना लक्ष्य पूरा कर रही है और उसका घटा भी काम हुआ।

Hindi News / Shahdol / एक दिन में 20 हजार टन कोयला उत्पादन कर बनाया रिकार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.