वार्ड में नियमित सफाई नहीं होने से गंदगी फैली हुई है, घर-घर कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी भी नहीं पहुंच रही है, जिसके कारण लोग अपने घरों का कचरा सडक़ किनारे फेंक रहे हैं।
राजा सेन, वार्डवासी
राजा सेन, वार्डवासी
जगह-जगह नाली जाम है, नालियों की सफाई कर मलवा बाहर रख दिया जाता है लेकिन उठाव नहीं होने से दुर्गन्ध आती है, नियमित सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढऩे लगा है।
राजेश रजक, वार्डवासी
राजेश रजक, वार्डवासी
जिले के बड़े अधिकारियों के घर के सामने ही नियमित सफाई नहीं हो पा रही तो अन्य वार्डों का अंदाजा लगाया जा सकता है। सफाई के लिए लगातार पार्षद व नगरपालिका से शिकायत की जाती है।
सुंदर सेन, वार्डवासी
इनका कहना
वार्डों की साफ-सफाई के लिए पार्षदों ने 3-3 कर्मचारी ले लिए हैं, वार्डो में नियमित सफाई नहीं हो रही इसकी जानकारी नहीं है। अगर सफाई नहीं हो रही है तो बात कर कर्मचारियों को वापस ले लिया जाएगा।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ नगरपालिका
सुंदर सेन, वार्डवासी
इनका कहना
वार्डों की साफ-सफाई के लिए पार्षदों ने 3-3 कर्मचारी ले लिए हैं, वार्डो में नियमित सफाई नहीं हो रही इसकी जानकारी नहीं है। अगर सफाई नहीं हो रही है तो बात कर कर्मचारियों को वापस ले लिया जाएगा।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ नगरपालिका