बूथ समितियों के शत प्रतिशत गठन पर किया गया सम्मानित
शहडोल. भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से सांसद हिमाद्री सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, विधायक मनीषा सिंह, विधायक जयसिंह मरावी, विधायक शरद कोल, जिला चुनाव अधिकारी अरूण द्विवेदी, जिला सह चुनाव अधिकारी प्रकाश जागवानी, जिला सक्रिय सदस्यता समीक्षा टोली के सदस्य गिरधर प्रताप सिंह, जिला प्रभारी बूथ प्रबंधन एवं जिला महामंत्री संतोष लोहानी उपस्थित रहे। जिला महामंत्री संतोष लोहानी ने बताया कि जिले के समस्त मण्डलों में बूथ समितियों के गठन के लिए भाजपा शहडोल को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने कहा कि आप सभी के प्रयासों से जिले में शत प्रतिशत बूथ समितियों का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2024 के अंतर्गत पहले दो चरणों में प्राथमिक सदस्य एवं फिर सक्रिय सदस्यों को बनाया है एवं बूथ अध्यक्षों का निर्वाचन भी विधिवत रूप से पूर्ण कर लिया है। कार्यशाला का आयोजन आगे की संगठनात्मक प्रक्रिया के लिए किया गया है।
मण्डल व जिला अध्यक्ष के लिए आयु सीमा
चुनाव अधिकारी अरूण द्विवदी ने बताया कि भाजपा की नई नियमावली के मुताबिक मंडल अध्यक्ष की आयु &5-45 वर्ष और जिलाध्यक्ष की आयु 45-60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्व‘छ छवि वाले उम्मीदवारों पर ही ध्यान दिया जाएगा। प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मण्डल अध्यक्ष के दावेदारों का आपराधिक रेकॉर्ड अवश्य देखा जाए। ऐसा कोई भी व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेगा जिसका अपराधिक रेकॉर्ड हो। कार्यशाला में जिला महामंत्री मनोज सिंह आर्मो ने आभार प्रदर्शन किया।
Hindi News / Shahdol / आपराधिक रेकॉर्ड वाला व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया में नहीं ले सकेगा भाग