शाहडोल

रेलवे कॉलोनी में चार दिन दिखेगी कलकत्ता की झलक, विधि विधान से होगी मां की आराधना

महाअष्टमी को संधी पूजा में अर्पित करेंगे 108 कमल पुष्प, धुनची नृत्य से होगी मां की उपासना

शाहडोलOct 09, 2024 / 12:10 pm

Ramashankar mishra



खिचड़ी, सब्जी, मिष्ठान व खीर के साथ हलुआ पूड़ी का माता को लगेगा भोग
शहडोल. नगर के रेलवे कॉलोनी में कलकत्ता की झलक देखने मिलेगी। यहां आगामी चार दिनों तक नवरात्र उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा। षष्टमी को माता रानी की प्रतिमा स्थापना के साथ दशवीं को माता रानी के विसर्जन तक मिलन दुर्गा उत्सव समिति व बंगाली जनकल्याण समिति नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में पूरे विधान से मां की आराधना होगी। इस अवसर पर सप्तमी, अष्टमी और नवमीं के दिन श्रद्धालु व्रत रखकर पूजा अर्चना करेंगे और निर्धारित समय पर अंजली के बाद ही व्रत का पारण करेंगे। माता रानी की पूजा अर्चना के इन चार दिनों के उत्सव में धुनची नृत्य व महाअष्टमी के दिन होने वाली संधी पूजा विशेष है। इसके साथ ही मां की प्रतिमा स्थापना के बाद तीन दिन तक विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र होंगे। इस अवसर पर माता रानी की आकर्षक झांकी सजाई जाएगी। साथ ही छोटे-छोटे ब”ो सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।
कलकत्ता की तर्ज पर स्थापित होगी प्रतिमा
रेलवे कॉलोनी के नाई ईस्ट इंस्टीट्यूट में बंगाली जनकल्याण समित द्वारा मां की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। समिति के पदाधिकारियों की माने तो यहां 94 वर्ष से माता की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। पहले काली मंदिर में प्रतिमा स्थापित होती थी, अब लगभग 60 वर्ष से नार्थ इंस्टीट्यूटी में हो रही है। माता रानी की प्रतिमा कलकत्ता वाली माता की तर्ज पर ही बनवाई गई हैं। यहां बुधवार को महाषष्ठि पूजा के साथ चार दिवसीय उत्सव का प्रारंभ होगी। सप्तमी के दिन सप्तमी पूजा व अष्टमी को महाअष्टमी पूजा, संधी पूजा के बाद बलि पूजा होगी और इसी दिन नवमी पूजा शुरु होगी, जिसमें हवन, पुष्पांजली होगी। दसवीं के दिन पूजा अर्चना के बाद विधि विधान से मातारानी को विसर्जित किया जाएगा।
महाअष्टमी को अर्पित होंगे 108 कमल पुष्प
मिलन दुर्गा समिति व बंगाली जनकल्याण समिति नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में अष्टमी के दिन माता रानी की विशेष पूजा अर्चना होगी। इस दिन महाअष्टमी पूजा के बाद संधी पूजा होगा। इस दौरान माता रानी को 108 कमल पुष्ट अर्पित किए जाएंगे। साथ ही इसी दिन बली पूजा भी होगा। इस पूजा में बरिहा, गन्ना और खीरे की बली माता के समक्ष दी जाएगी। इसके बाद माता रानी की आरती पूजा होगी।
ढ़ांकी व तासे के साथ नृत्य होगा आकर्षक
चार दिन के नवरात्र उत्सव में ढ़ांकी व तासे के साथ धुनची नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। मां की पूजा अचना व आरती के दौरान कलकत्त्ता से आए कलाकारों द्वारा ढांकी व तांसे का वादन करेंगे। इसी के साथ श्रद्धालु हाथ में धुकना लेकर नृत्य करेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
मां को चढ़ेगा विशेष भोग
माता की प्रतिमा की स्थापना के साथ ही उन्हे विशेष भोग प्रसाद चढ़ाया जाएगा। समिति के सदस्यों ने बताया कि इन चार दिनो में माता रानी को खिचड़ी, सब्जी, नौ प्रकार के भुजना, खीर, पूड़ी, हलवा के अलावा फल, बूंदी का भोग लगाया जाएगा।

Hindi News / Shahdol / रेलवे कॉलोनी में चार दिन दिखेगी कलकत्ता की झलक, विधि विधान से होगी मां की आराधना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.