शाहडोल

25 हजार बच्चों ने छोड़ा स्कूल, जानिए क्यों ?

नि:शुल्क शिक्षा के बाद भी घट रही है सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या

शाहडोलAug 08, 2017 / 07:22 pm

brijesh sirmour

 शहडोल
सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से बारहवीं तक नि:शुल्क शिक्षा के बावजूद जिले में साल दर साल विद्यार्थियों की संख्या घट रही है। पिछले चार सालों मेंं जिले के करीब 25 हजार बच्चे कम हुए हैं। औसतन प्रतिवर्ष आठ से दस हजार बच्चे घट रहे हैं, जबकि प्रायवेट विद्यालयों में प्रतिवर्ष दो हजार बच्चे बढ़ रहे हैं। सरकारी स्कूलों में बच्चों की लगातार घटती संख्या की मुख्य वजह जन्म दर का कम होना, पालकों का निजी स्कूलों के प्रति रूझान का बढऩा और रोजगार की तलाश में बाहर पलायन करना माना जा रहा है। जानकारों का मानना है कि सरकारी स्कूलों और शिक्षा की लचर व्यवस्था को सुधारने की दिशा में जब तक आईएएस, आईपीएएस, विधायक और सांसदों के बच्चों का सरकारी स्कूलों में पढऩा अनिवार्य नहीं किया जाता तब तक सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था नहीं सुधर सकती। सरकारी स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन पर बल देना है तो इसके लिए सबसे पहले हमें अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजना होगा। वर्तमान में सरकारी स्कूल सिर्फ गरीबों के लिए रह गया है। गरीबों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों में पढऩे नहीं जाते, बल्कि सिर्फ मिड डे मिल खाने जाते हैं। इस प्रकार शिक्षा में फर्क मिटाने के लिए सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों की तरह स्मार्ट बनाने की जरूरत है। जानकारों का मानना है कि सरकारी स्कूलों और शिक्षा की लचर व्यवस्था को सुधारने की दिशा में जब तक आईएएस, आईपीएएस, विधायक और सांसदों के बच्चों का सरकारी स्कूलों में पढऩा अनिवार्य नहीं किया जाता तब तक सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था नहीं सुधर सकती।
ऐसे घट रही सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या
वर्ष स्कूल छात्र
2013-14 2113 160525
2014-15 2263 151027
2015-16 2264 140665
2016-17 2292 135789
ऐसे बढ़ रही प्रायवेट स्कूलों में छात्रों की संख्या
वर्ष स्कूल छात्र
2013-14 412 40525
2014-15 272 42346
2015-16 277 42887
2016-17 285 44460

– सरकारी स्कूलों में प्रति वर्ष बच्चों की घटती संख्या की मुख्य वजह जन्मदर में गिरावट है। साथ ही पालकों का निजी विद्यालयों की ओर बढ़ता रूझान व रोजगार की तलाश में लोगों का बाहर पलायन करने की वजह से छात्र संख्या घट रही है।
जेपी मिश्रा,एपीसी, सर्व शिक्षा अभियान

संबंधित विषय:

Hindi News / Shahdol / 25 हजार बच्चों ने छोड़ा स्कूल, जानिए क्यों ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.