scriptबड़ा हादसा : मुरम खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत, एक को गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल | 2 laborers died 1 injured due to murom mine collapse in shahdol | Patrika News
शाहडोल

बड़ा हादसा : मुरम खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत, एक को गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल

ब्योहरी थाना इलाके के रसपुर में अवैध रूप से संचालित मुरुम खदान धंसकी। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत, 1 गंभीर रूप से घायल। मामले की जांच में जुटी पुलिस।

शाहडोलMar 15, 2023 / 02:44 pm

Faiz

News

बड़ा हादसा : मुरम खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत, एक को गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि, जिले के अंतर्गत आने वाले ब्योहरी थाना इलाके के रसपुर में एक मुरम की खदान धंसने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि, खदान में अवैध रूप से मुरम का खनन किया जा रहा था।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, हैरान कर देने वाली घटना शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झारौसी के रसपुर क्षेत्र में स्थित खदान में घटी है। बुधवार की सुबह यहां कई मजदूर अवैध रूप से खदान से खुदाई कर अवैध रूप मुरम निकाल रहे थे। इसी दौरान अचानक खदान धंस गई, जिसमें दबने से दो मजदूरों की की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान ग्राम झरौसी के रहने वाले मुकेश कोल और अनीश कोल के रूप में हुई है। वहीं, एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

 

यह भी पढ़ें- बच्चों में सर्दी, खांसी और बुखार को न समझें सामान्य, ब्रोंकियोलाइटिस वायरस पर सरकार ने किया अलर्ट


ऐसे हुआ हादसा

https://youtu.be/ugqiNA3jB3s

बताया जा रहा है कि बुधवार को ग्राम झरौसी स्थित उक्त मुरम खदान से मुरम लोड करने एक ट्रैक्टर लगा हुआ था, जिसमें से हादसे का शिकार हुए मजदूरों समेत अन्य कई मजदूर मुरम भर रहे थे। इसी दौरान खदान के ऊपरी हिस्से से मुरम भर भराकर नीचे आ गिरी, जिसमें तीन मजदूर दब गए। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने उन्हें निकालने का प्रयस किया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक अन्य काफी चोटिल तो था, लेकिन उसकी सांसें चल रही थी। इस दौरान तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल ही घायल को अस्पताल पहुंचाया, जवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। जानकारी ये भी सामने आई है कि, इस हादसे में अन्य कई मजदूरों को भी मामूली चोटें आई हैं। सूत्रों की मानें तो रीवा से टेटका मार्ग की पटरी भराई के लिए झारौसी से मुरम निकलवाकर डलवाई जा रही है।

Hindi News / Shahdol / बड़ा हादसा : मुरम खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत, एक को गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो