सिवनी

Protest: न्यूक्लियर पावर प्लांट को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

आदिवासियों एवं क्षेत्र वासियों के लिए अत्यंत घातक है।

सिवनीDec 23, 2024 / 12:39 pm

ashish mishra

किंदरई. घंसौर के अंतर्गत ग्राम किंदरई में प्रस्तावित न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाए जाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को ज्ञापन देकर अपनी नाराजगी दर्ज कराई। ग्रामीणों का कहना है कि पावर प्लांट मूल निवासियों आदिवासियों एवं क्षेत्र वासियों के लिए अत्यंत घातक है। किंदरई के अंतर्गत गांव आने वाले किंदरई, बुढऩा, पौड़ी, चौरई, पुटरई, मवई, धूमामाल, बरेली आदि ग्राम के ग्रामवासी आते हैं। क्षेत्र में आदिवासियों की कृषि भूमि जीविका का एकमात्र साधन है। यहां से अलग किए जाने से यहां की संस्कृति एवं लोगों का बेघर होना सुनिश्चित है। जिस कारण इसका निरस्तीकरण आवश्यक है। इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत चुटका, न्यूक्लियर पावर प्लांट एवं थर्मल पावर प्लांट प्रक्रिया में है। ऊर्जा के लिए इस क्षेत्र के लोगों को ही घर एवं जमीन देना होगा एवं पलायन के लिए मजबूर होना होगा। न्यूक्लियर पावर प्लांट के रेडिएशन के कारण आसपास के गांव एवं क्षेत्र के अतिरिक्त नर्मदा नदी का जल भी प्रभावित होगा। ग्रामीणों ने दुष्प्रभाव एवं पलायन को देखते हुए न्यूक्लियर पावर प्लांट प्रस्ताव को पूर्णता निरस्त करने की मांग की है।
ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Hindi News / Seoni / Protest: न्यूक्लियर पावर प्लांट को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.