सिवनी

सडक़ न बनने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, रोका वन विभाग का ट्रक

घंसौर के बखारी गांव में ग्रामीणों को वर्षों बाद भी नसीब नहीं हुई सडक़

सिवनीJan 30, 2025 / 11:58 am

ashish mishra

सिवनी. घंसौर के बखारी गांव के ग्रामीणों ने सडक़ न बनने पर बुधवार को प्रदर्शन किया। दो दिनों से ग्रामीणों ने वन विभाग के उत्पादन शाखा की लकडिय़ों से भरी दो ट्रक रोक रखी है। बुधवार देर शाम भी ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहा। ग्रामीणों का कहना था कि चुनाव के दौरान जिम्मेदारों ने आश्वासन दिया था कि सडक़ बन जाएगी, लेकिन आज तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। दरअसल वन विभाग क्षेत्र में लगभग नौ किमी की कच्ची सडक़ है। इस सडक़ से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आवागमन करते हैं। वहीं स्कूली विद्यार्थी भी पढऩे जाते हैं। छात्राओं का कहना था कि शासन ने उन्हें साइकिल तो दे दी है, लेकिन आज तक सडक़ नहीं बनवाई। ऐसे में हम पढऩे कैसे जाएं। ग्रामीणों का आक्रोश इस कदर बढ़ गया कि वे ट्रक को रोककर उसके ऊपर भी चढ़ गए। कई बार विभाग के कर्मचारियों ने समझाइश दी, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे।
कई बार दे चुके हैं आवेदन
ग्रामीणों ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से कई वर्षों से सडक़ की मांग की जा रही है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस संबंध में कई बार आवेदन भी दिया गया। गांव में पहुंच मार्ग न होने की वजह से एंबुलेंस भी नहीं आ पाती है। बारिश के समय में समस्या काफी बढ़ जाती है। स्वास्थ्य सुविधा एवं बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शादी के रिश्ते में भी इसका प्रभाव पड़ रहा है।
मौके पर पहुंच अधिकारी
वन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निराकरण का प्रयास किया। इसके बावजूद भी ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे। वहीं वन अधिकारियों का कहना है कि सडक़ के संबंध में विभाग ने अपनी प्रक्रिया पूरी कर दी है। आगे की प्रक्रिया शासन स्तर से होनी है।

Hindi News / Seoni / सडक़ न बनने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, रोका वन विभाग का ट्रक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.