सिवनी

घने जंगल में लोगों पर झपटा टाइगर, LIVE VIDEO में देखें बाघ का रौद्र रूप

जिप्सी से रास्ता रोकने पर गुस्सा गया था बाघ

सिवनीSep 21, 2021 / 12:33 pm

deepak deewan

Tiger pounces on people see tiger fierce form in LIVE VIDEO Of Seoni

सिवनी. पेंच टाइगर रिजर्व Pench Tiger Reserve Seoni में घूमने गए कुछ लोगों पर बाघ ने हमला कर दिया. सिवनी के इस विख्यात टाइगर रिजर्व में ये लोग घूमते हुए घने जंगल में घुस गए थे और उनके वाहन ने विचरण कर रहे बाघ का रास्ता रोक लिया. इससे टाइगर गुस्सा उठा और उन लोगों के वाहन पर हमला कर दिया. कई गाड़ियों में घूमने आए लोग बमुश्किल अपनी जान बचा सके.
सिवनी में पेंच टाइगर रिजर्व Seoni Pench Tiger Reserve में टाइगर के इस हमले का वीडियो भी बनाया गया था. यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद रिजर्व मैनेजमेंट ने कार्रवाई की. मैनेजमेंट ने बफर जोन में गई सात जिप्सी गाड़ियों के ड्राइवरों और उनके साथ गए गाइडों पर 15 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। चूंकि पार्क के बफर एरिया में यह घटना घटी थी इसलिए प्रबंधन को सख्ती दिखानी पडी.

जानकारी के अनुसार जिप्सी के के ड्राइवरों और गाइड के कारण कई लोगों की जान दांव पर लग गई थी. इन लोगों ने टूरिस्टों को नजदीक से बाघ दिखाने के लिए रास्ते से गुजर रहे बाघ का रास्ता ही रोक लिया. इससे बाघ गुस्सा उठा और उसने रास्ता रोकनेवाली जिप्सी में बैठे लोगों पर हमला कर दिया. बाघ गुर्राते हुए पास आया पर जिप्सी में बैठे लोगों पर झपटा.

शिष्य आनंद गिरि की करतूत पर खफा हो गए थे महंत नरेंद्र गिरि

उसने जिप्सी पर अपना पंजा मारा जिससे उसमें बैठे लोग डर गए. गाड़ी में बैठे लोगों की सांसे मानो रुक गई.सभी लोग बाघ के हमले से सिहर उठे. बाघ का यह रूप देखकर जिप्सी का ड्राइवर और गाइड भी घबरा उठे. हालांकि वे टूरिस्टों को बोलते रहे कि डरो मत पर वे माजरा समझ चुके थे. किसी तरह उन्होंने जिप्सी रिवर्स की और यहां से भाग लिए.

Hindi News / Seoni / घने जंगल में लोगों पर झपटा टाइगर, LIVE VIDEO में देखें बाघ का रौद्र रूप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.