सिवनी

Education: विश्वविद्यालय समय पर कराएगा परीक्षा और देगा रिजल्ट

दाखिले एवं शासकीय सेवा में नौकरी को लेकर भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

सिवनीNov 17, 2024 / 08:57 pm

ashish mishra

सिवनी. राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय द्वारा अब समय पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं समय पर विश्वविद्यालय रिजल्ट भी जारी करेगा। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग ने राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। विभाग का कहना है कि समय पर परीक्षा एवं परिणाम जारी न होने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। उन्हें अन्य जगह दाखिले एवं शासकीय सेवा में नौकरी को लेकर भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में विश्वविद्यालय शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करें। हालांकि राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय ने इसका पालन करना शुरु कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. धनाराम उइके ने बताया कि विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 की सभी परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। सत्र दिसंबर 2024 की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए समय-सारणी भी जारी कर दी गई है। 4 दिसंबर से परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी। सत्र 2024-25 की स्नातक स्तर की परीक्षाएं 1 अप्रेल 2025 से 23 मई 2025 तक संपन्न कराई जाएगी।
लडखड़़ा गया था शेड्यूल
विश्वविद्यालय का परीक्षा शेड्यूल एक वर्ष पहले तक काफी लडखड़़ा गया था। परीक्षाएं छह से सात माह की देरी से आयोजित हो रही थी। वहीं रिजल्ट भी देरी से जारी किए जा रहे थे। नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रथम वर्ष की परीक्षा एवं परिणाम निर्धारित समय से लगभग 10 माह एवं सेमेस्टर पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 3 से 4 माह पिछड़ गई थी।
सिवनी के विद्यार्थी थे परेशान
सिवनी जिले के कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थी परीक्षा समय पर न होने की वजह से परेशान थे। वहीं रिजल्ट में भी काफी त्रुटि आ रही थी। हालांकि अब सबकुछ व्यवस्थित होने से विद्यार्थियों की समस्या काफी हद तक दूर हो चुकी है।
इनका कहना है…
उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षा के आयोजन को लेकर निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय समय पर आयोजन कर रहा है। विद्यार्थियों को अब कोई परेशानी नहीं है।
डॉ. धनाराम उइके, परीक्षा नियंत्रक, आरएसएस विवि

Hindi News / Seoni / Education: विश्वविद्यालय समय पर कराएगा परीक्षा और देगा रिजल्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.