इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 75 लोगों को उठाकर पूछताछ की। इसके बाद सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों की माने तो इस मामले में ठोस सुराग मिले हैं। पुलिस सारे तथ्यों को खंगाल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है।
गौरतलब है कि बुधवार को धूमा थाना क्षेत्र के ग्राम गरघटिया चिन्टा नाला जामुनझिर के पास के जंगल में 28 मृत मवेशी मिले। पुलिस चौकी सुनवारा, थाना धनौरा क्षेत्र के ग्राम पिण्डरई वैनगंगा नदी के कुरकु घाट में 14 मृत मवेशी बुधवार को मिले। पुलिस चौकी पलारी, थाना केवलारी क्षेत्र के वैनगंगा नदी देवघाट में चार मवेशी मृत अवस्था में उसी दिन मिले। ग्राम पिण्डरई वैनगंगा नदी के कुरकु घाट मूल घटनास्थल से कुछ दूरी पर वैनगंगा नदी में कुछ मवेशियों के शव की सूचना गुरुवार को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम लगाकर आठ मवेशियों को बाहर निकाला। पुलिस ने उक्त तीनों थाना में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। विवेचना प्रकरण में धारा 153 ए भादवि का इजाफा किया गया। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने की है।