23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने मॉकड्रिल कर बताया कैसे बचे भूकंप से

सैकड़ों ग्रामीणों के साथ कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक भी रहे उपस्थित

2 min read
Google source verification
लोगों को एसडीईआरएफ की टीम ने मॉकड्रिल कर बताया कैसे बचे भूकंप से

लोगों को एसडीईआरएफ की टीम ने मॉकड्रिल कर बताया कैसे बचे भूकंप से

सिवनी. जिले में लगातार आ रहे भूकंप से लोगों में दहशत हैं। जिला प्रशासन ने सोमवार को आशादीप विशेष विद्यालय डूंडासिवनी में माकड्रिल का प्रदर्शन कर लोगों को बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। सिवनी में विगत कुछ माह से लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं। भूकंप के झटके की तीव्रता बढ़ती ही जा रही है। विगत तीन माह के अंदर आए भूकंप के झटकों पर नजर डाले तो 3.1, 3.3, 3.4, 3.5 रिक्टर तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए थे। बीते शनिवार को 4.3 रिक्टर तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर सजग हो गया है। इसी उद्देश्य से माकड्रिल का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया गया है।


शहर के आशादीप विशेष विद्यालय डूंडासिवनी में लगातार महसूस किए जा रहे भूकम्प के झटकों के मद्देनजर एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड दल ने नागरिकों के बीच पहुंचकर आपात स्थिति से निपटने के उपाय बताए। माकड्रिल के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। दल ने भूकंप आने के बाद उससे कैसे बचा जा सकता है। घायल लोगों को कैसे उपचार के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जानी है। किसी मकान में फंसे लोगों को कैसे बचाया जा सकता हैं। ऐसी तमाम उपाय का प्रदर्शन कर जानकारी दिए। बताया कि जब भी भूकंप के झटके महसूस खाली स्थान पर लोग इकट्ठा हो जाए। यदि कोई घर में फंस गया हैं तो वह तत्काल पलंग और टेबल के नीचे चला जाए।


मॉकड्रिल के प्रदर्शन के साथ ही नागरिकों को उक्त आपदा से बचाव की ढेरों जानकारी दी गई। इस मौके पर सैकड़ों नागरिकों के साथ ही कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग व पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक उपस्थित रहे। द्वय अधिकारियों ने राहत बचाव दल की कार्यविधि तथा उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। उपस्थित नागरिकों से सजग व सतर्क रहने की अपील की।

पुलिस बांट रही पम्प्लेट
सिवनी. पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस लोगों को भूकंप से जागरूक करने के लिए पम्प्लेट का वितरण कर रही है। कोतवाली निरीक्षक एमडी नागोतिया ने बताया कि पम्प्लेट में भूकंप आने पर लोग उससे कैसे बचे इससे संबंधित जानकारी दी गई हैं। पुलिस पम्प्लेट का आम लोगों में वितरण कर रही है।