सिवनी

6 घंटे टापू पर अटकी रही युवकों की सांस, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

पुलिस की तत्परता एवं ग्रामीणों की मदद से बची जान

सिवनीSep 17, 2024 / 03:44 pm

ashish mishra

छपारा. वैनगंगा नदी के टापू पर फंसे चार युवकों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। शनिवार रात 12 बजे पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से टापू पर फंसे चारों युवको को बाहर निकाला। हालांकि लगभग छह घंटे तक युवकों की सांस टापू पर अटकी रही। वहीं उनके परिजन भी परेशान होते रहे। एक-एक पल उनके लिए वर्षों की तरह बीता। युवकों ने बताया कि उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं था कि अचानक पानी आ जाएगा और वे घिर जाएंगे। चारों युवकों को तैरना भी नहीं आना था। वहीं नदी में तेज बहाव के चलते उन्होंने किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लिया और फोन से ही सूचना ग्रामीणों को दी। उल्लेखनीय है कि सैफुल(29), मो. सद्दाम अहमद(30) दोनों संजय कॉलोनी निवासी एवं देवरी निवासी तकदीर खान(18), गणेशगंज निवासी फैज खान(17) सभी चारों शनिवार को देवरीमाल गांव के पास वैनगंगा नदी में मछली पकडऩे के लिए गए हुए थे। शाम लगभग 6 बजे भीमगढ़ संजय सरोवर बांध के पांच गेट खोलकर पानी छोडऩे से नीचले इलाकों में पानी भर गया। वैनगंगा नदी में अचानक पानी बढऩे से टापू के आसपास भी पानी पहुंच गया। बहाव तेज होने की वजह से चारों युवक टापू पर फंस गए। इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल से ग्रामीणों एवं परिजनों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने संजय सरोवर बांध के अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर बांध के गेट बंद कराने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद रात लगभग 12 बजे रेस्क्यू किया गया। ग्रामीण युवकों ने पानी में तैरकर टापू पर फंसे युवकों की जान बचाई।
नदी से दूर रहने की सलाह
जिले में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इस वर्ष बारिश ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। मौसम विभाग ने आगामी समय में भी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में नदी-नालों में कभी भी बहाव तेज हो सकता है। जल संसाधन विभाग नदी के तटीय क्षेत्र से दूर रहने को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है। क्षेत्र में खंड-खंड में बारिश भी हो रही है। ऐसे में डैम के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। इन सबको देखते हुए लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वे नदी-नालों से दूर रहें। रपटे के ऊपर पानी आने पर उसे पार न करें।

Hindi News / Seoni / 6 घंटे टापू पर अटकी रही युवकों की सांस, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.