सिवनी. शासकीय स्कूल में एक शिक्षिका द्वारा क्लासरूम में बच्चों से पैर दबाने का मामला प्रकाश में आया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। मामला आदिवासी कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम सिवनी का है। कार्यरत प्राथमिक शिक्षक सुजाता मडक़े आश्रम में अध्यनरत छात्राओं से पैर दबवाती हुई कैमरे में कैद हुई। इस संबंध में पालकों ने जब शिक्षिका से विरोध दर्ज कराना चाहा तो शिक्षिका बहस करने लगी। कहा कि ज्यादा से ज्यादा मेरा स्थानांतरण हो जाएगा। मामला संज्ञान में आने पर जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने मंडल संयोजक को जांच करने के आदेश जारी किए। जांच प्रतिवेदन के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।