सिवनी

छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेट पर किया प्रदर्शन, लगाए नारे

– शिक्षक नहीं होने से नाराज हैं छात्र-छात्रा, झितर्रा हाईस्कूल का मामला

सिवनीOct 06, 2024 / 05:18 pm

sunil vanderwar

हाईस्कूल गेट पर प्रदर्शन करने बैठे छात्र-छात्रा।

सिवनी. केवलारी विकासखण्ड के शासकीय हाईस्कूल झितर्रा में शिक्षकों की कमी है, ऐसे में भी अंग्रेजी विषय के एकमात्र शिक्षक को भी तबादला होने पर कार्यमुक्त कर दिया गया। ऐसे में छात्र-छात्राओं की अंग्रेजी विषय की पढ़ाई ठप हो गई। अंग्रेजी विषय का दूसरा शिक्षक नहीं होने से छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को कक्षाओं को छोडकऱ स्कूल गेट पर प्रदर्शन करने बैठ गए। जमकर नारे लगाए और शिक्षक की नियुक्ति की मांग करते रहे।

संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुमाल के अंतर्गत हाईस्कूल झितर्रा के प्राचार्य राजाराम अहिरवार ने बताया कि यहां अंग्रेजी विषय के एकमात्र शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से काउंसलिंग में च्वाइस फिलिंग के बाद बालाघाट तबादला कर दिया गया है। जो कि कार्यमुक्त कर दिए गए हैं। इसके बाद विद्यालय में अंग्रेजी विषय पढ़ाने कोई दूसरा शिक्षक नहीं है।

प्राचार्य ने बताया कि एक शाला एक परिसर के अंतर्गत संचालित पीएम श्री झितर्रा हाईस्कूल में कक्षा एक से 10 तक के 252 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। जबकि यहां वर्तमान में मात्र सात नियमित शिक्षक व दो अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। जबकि विद्यालय के गणित विषय शिक्षक का एक पद खाली है। अंग्रेजी विषय के दो पद एवं प्रयोशाला सहायक का पद खाली है।

विद्यार्थियों ने कहा शिक्षक नहीं, तो पढ़ाई नहीं
स्कूल गेट पर बैठे छात्र-छात्रा नारा लगाते कहा कि तब तक कक्षा में नहीं जाएंगे, जब तक अंग्रेजी व अन्य विषय शिक्षक पढ़ाने नहीं भेजे जाते। विद्यार्थियों के प्रदर्शन करने से प्राचार्य ने तुरंत इसकी खबर संकुल केन्द्र प्राचार्य राजेश बिसेन को दी। साथ ही प्राचार्य ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को समझाया, कि स्कूल में प्रदर्शन करने से कोई समाधान नहीं होगा, अपने पालकों को सिवनी भेजकर अधिकारियों तक अपनी बात कही जा सकती है। समझाइश देकर बच्चों को कक्षा में लौटाया गया।

निरीक्षण में मिली आधी उपस्थिति
संकुल प्राचार्य राजेश बिसेन ने झितर्रा हाईस्कूल का निरीक्षण किया। जहां बताया गया कि कुल 252 विद्यार्थियों में (122 बालिका व 130 बालक) के नाम दर्ज हैं। जिनमें से शुक्रवार को कुल 174 विद्यार्थी (101 बालिका और 73 बालक) मौजूद थे। विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर संकुल प्राचार्य ने उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही छात्र-छात्राओं के अपडेशन का कार्य पूर्ण करने को कहा है।

इनका कहना है –
शासकीय हाईस्कूल झितर्रा में विद्यार्थियों के प्रदर्शन किए जाने की जानकारी आपसे मिली है। मैंने तुरंत संकुल प्राचार्य से पूरे मामले के विषय में जानकारी लिया हूं। उनको रिक्त शिक्षक के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने को कहा है।
एसएस कुमरे, डीईओ सिवनी

Hindi News / Seoni / छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेट पर किया प्रदर्शन, लगाए नारे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.