जोखिम उठा करते हैं नदी पार
भीमगढ़ से वैनगंगा नदी पार करते रोजाना सैकड़ों ग्रामीण, स्कूली बच्चे और वाहर चालक देखे जा सकते हैं। नदी में पानी होने पर कई बार बच्चे गिर जाते हैं, तो वहीं वाहन चालक भी पथरीले रास्ते को पार करने में गिरकर घायल हो चुके हैं। पूर्व में यहां एम्बूलेंस भी फंसने के कारण समय पर स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पाने जैसी समस्या का सामना ग्रामीण कर चुके हैं। छपारा की ओर से आने वाले शिक्षक लम्बी दूरी होने से समय पर नही आ पाते। ग्रामीणों ने कहा कि कई जनप्रतिनिधि, अधिकारियों का आना-जाना भीमगढ से होता है, लेकिन भीमगढ ग्राम के किनारे वैनगंगा नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ाने और वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। ग्रामीणों ने कलेक्टर संस्कृति जैन से इस ओर ध्यान देने की उम्मीद जताई है।