सिवनी

Sports: बालक वर्ग में भोपाल, बालिका वर्ग में ग्वालियर ने जीता खिताब

68वीं राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता संपन्न

सिवनीNov 13, 2024 / 06:12 pm

ashish mishra

सिवनी. मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता(19 आयु वर्ग बालक-बालिका) का समापन मंगलवार को फाइनल मैच के पश्चात पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। बालक वर्ग में भोपाल संभाग एवं बालिका वर्ग में ग्वालियर संभाग की टीम विजेता बनी। बालक वर्ग में फाइनल मैच भोपाल एवं शहडोल के मध्य खेला गया। जिसमें भोपाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीता और खिताब अपने नाम किया। उपविजेता शहडोल संभाग रहा। तृतीय स्थान नर्मदापुरम का रहा। इसी प्रकार बालिका वर्ग में फाइनल मैच ग्वालियर एवं भोपाल के मध्य खेला गया। इस मैच में ग्वालियर संभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया। भोपाल संभाग की टीम उपविजेता रही तथा तृतीय स्थान पर उज्जैन संभाग रही। बालक वर्ग में मैन ऑफ द मैच विवेक पाल रहे। बालिका वर्ग में मैन ऑफ द मैच सानिया सईद ग्वालियर रही। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर संस्कृति जैन मौजूद रही। उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी के लिए यह मायने नही रखता की उन्हें रूकने के लिए अच्छी व्यवस्था मिली अथवा नही मिली, भोजन की व्यवस्था, आवागमन की व्यवस्था भी जरूरी नही है। जब हम कही बाहर जाते है तो हमें घर जैसी सुविधा नही मिलती और जब हमें यह सुविधा नही मिलती है तो हम कठिनाइयों में रहते हुए भी मनोबल के साथ कार्य करते हैं। जिससे हमें कुछ नया सीखने को मिलता है। हॉकी मैच के दौरान जो विजयी हुए हंै और जो विजयी नही हुए हंै, उन दोनों ने मैच के दौरान इस बात का आकलन जरूर किया होगा की हमारी किस कमी के कारण हम सफल नही हो पाए और उस कमी को हमें दूर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खेल में समय का विशेष महत्व है जो खिलाड़ी समय को नही समझता उसे निराशा मिलती है। जिस टीम में समय की समझ होती है, वह टीम सफलता के सौपानों को छूती है। जब हम टीम भावना से खेलते है, तो हमारी मेहनत महत्वपूर्ण होती है और इसमें टाइम की विशेष भूमिका होती है। आने वाली जिदंगी इस आयोजन से आपको आगे बढऩे का मौका देगी।
छात्राओं ने गीत की दी प्रस्तुति
कार्यक्रम की शुरुआत कन्या उमावि सिवनी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की। तत्पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ‘जादू नही विज्ञान’ पर आधारित कार्यक्रम भी आयोजित कर जागरूक किया गया। आयोजन में अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे ने किया। इस दौरान स्टेट बैंक लीड मैनेजर प्रवीण एवं हॉकी के विशेषझ शान मियां आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी खिलाडिय़ों की मार्चपास्ट एवं खिलाडिय़ों का परिचय कलेक्टर ने लिया। सभी टीमों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।
इनका रहा योगदान
प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहायक संचालक आरआर मेहता, आरपी पाटिल, एमएस सिंह, जस्सी थॉमस देवेन्द्र सिंह ठाकुर, अनिल सिंह राजपूत, मनीष मिश्रा, प्रदीप वर्मा, अश्विनी तिवारी, कैलाश चकोले, आशीष दीक्षित, प्रेम श्रीवास्तव, सुनील मर्सकोले, आरजी नामदेव, योगेश पाठक, कोमलनाश कश्यप सहित अन्य का रहा।

Hindi News / Seoni / Sports: बालक वर्ग में भोपाल, बालिका वर्ग में ग्वालियर ने जीता खिताब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.