मंदिर से चोरी हुए चांदी के छत्र

जिले में चोरी की लगातार हो रही वारदातों के बाद अब मंदिर आदि भी चोरों के निशाने पर आ गए हैं। 

less than 1 minute read
Jul 19, 2016
patrika

बरघाट
. जिले में चोरी की लगातार हो रही वारदातों के बाद अब मंदिर आदि भी चोरों के निशाने पर आ गए हैं। बरघाट में सद्गुरु शिवालय मंदिर से सोमवार की शाम भग्वान शंकर और गूरुजी की प्रतिमा के ऊपर लगे चांदी के दो छत्र चोरी हो गए। मंदिर में शाम छह बजे तक गुरूपूर्णिमा की तैयारी होने व साफ -सफाई करने के चलते मंदिर के सदस्य मंदिर में ही मौजूद थे लेकिन जब वह दोबारा मंदिर की आरती के लिए रात आठ बजे पहुंचे तो देखा कि भगवान शंकर और गूरुजी की प्रतिमा में चढे चांदी के दो छत्र नदारद हैं। जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने रात्रि में और मंगलवार सुबह मंदिर पहुंच कर पड़ताल की। पुलिस चोरो के सुराग लगाने मे जुटी है। मामले में अज्ञात आरोपियों के विरूध चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है।
Published on:
19 Jul 2016 05:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर