scriptसाइड सोल्डर का कार्य बन रहा हादसे की वजह फिर गई दो की जान | Patrika News
सिवनी

साइड सोल्डर का कार्य बन रहा हादसे की वजह फिर गई दो की जान

– बालाघाट से सिवनी आ रही थी बस, कार जा रही थी बालाघाट
– बरघाट थाना क्षेत्र के कौडिय़ा गांव के पास हुआ हादसा
– कार में सवार सभी ग्राम विजयपानी निवासी, हादसे के बाद कार में फंस गए थे सभी

सिवनीJul 29, 2024 / 06:15 pm

akhilesh thakur

बस व कार (बोलेरो) की आमने-सामने की टक्कर

बस व कार (बोलेरो) की आमने-सामने की टक्कर

सिवनी. बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम कौडिय़ा में रविवार को बस व कार (बोलेरो) की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को वाहन से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां से उनको जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। पुलिस इस मामले में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। हादसे की जानकारी के बाद लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि सडक़ किनारे चल रहे साइड सोल्डर (सडक़ किनारे गड्ढा खोदकर मुरम व मिट्टी भरना) का कार्य हादसे का कारण है।
बताया जा रहा है कि बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम विजयपानी से चार लोग कार में सवार होकर बालाघाट जा रहे थे। अभी वे लोग ग्राम कौडिय़ा पहुंचे थे कि सामने से सूत्रसेवा की बस यात्रियों को लेकर सिवनी आ रही थी। उसी समय बस व कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तेज आवार के साथ कार के परखच्चे उड़ गए। बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। कार सवार रोहित ककोडिय़ा (28) व श्रीचंद बिसेन (58) की मौके पर मौत हो गई। आकाश कुमरे (18) व प्रदीप काकोडिय़ा (19) गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद कार सवार सभी लोग उसमें फंस गए थे। क्षतिग्रस्त कार से सभी लोगों को मुश्किल से बाहर निकाला गया। इसमें दो की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी मोहनिश बैस ने बताया कि दोनों मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बस चालक के खिलाफ संबंधित धाराओ में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। बस सवार किसी यात्री को चोट नहीं आई है। पुलिस के पहुंचने तक सभी यात्री दूसरे बस से अपने गंतव्य को रवाना हो चुके थे।
साइड सोल्डर बन रहा हादसे की वजह, होगा आंदोलन-
बताया जा रहा है कि सिवनी-बालाघाट मार्ग पर साइड सोल्डर के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। असमय लोग कॉल के गाल में समा रहे है। सडक़ किनारे लगभग एक फिट की गहरी नाली बन गई है। इसे भरने की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन संबंधित महकमा इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
सिवनी-बालाघाट को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की-
सांसद भारती पारधी ने 18 को केन्द्रीय सडक़ एवं परिवहन विभाग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सिवनी-बालाघाट 90 किमी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर निर्माण की स्वीकृति प्रदान किए जाने की मांग की है। पत्र में कहा है कि इस मार्ग को वर्ष 2016 में सैद्धांतिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जा चुका है। इस मार्ग की चौड़ाई 5.50 मीटर है। इस पर यातायात का अत्यधिक दबाव है। कम चौड़ाई की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। उक्त हादसे की जानकारी के बाद सांसद का लिखा हुआ पत्र भी तेजी से वायरल हो रहा है। आमजन भी इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर तत्काल निर्माण किए जाने की मांग कर रहे हैं। अभी यह मार्ग राज्यमार्ग क्रमांक 72 है।
वर्जन –
बालाघाट-सिवनी मार्ग पर दुर्घटना में दो अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का समाचार हृदय विदारक है। इसकी जानकारी होते ही मैंने सिवनी कलेक्टर व एसपी से चर्चा कर घटनास्थल पर टीम को भेजकर निरीक्षण कराए जाने और त्वरित स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
  • भारती पारधी, सांसद सिवनी/बालाघाट

Hindi News / Seoni / साइड सोल्डर का कार्य बन रहा हादसे की वजह फिर गई दो की जान

ट्रेंडिंग वीडियो