सिवनी

video में देखिए कैसे पोती की शादी में झूम रही दादी की डांस करते-करते हो गई मौत

हल्दी कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर बहनों के साथ नाच रही थी दादी..अचानक गिरी और फिर नहीं उठी..

सिवनीDec 16, 2022 / 05:10 pm

Shailendra Sharma

सिवनी. कहते हैं मौत कब आ जाए ये न कोई बता सकता है और न ही इसे टाल सकता है। ऐसी ही एक घटना मध्यप्रदेश के सिवनी में सामने आई है जहां पोती की शादी की खुशियों में झूम रही दादी की नाचते-नाचते मौत हो गई। स्टेज पर डांस करते-करते दादी अचानक गिर पड़ी और फिर हमेशा के लिए सो गई। परिजन उसे तुरंत लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। शादी से ठीक एक दिन पहले दुल्हन की दादी की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

 

नाचते-नाचते आ गई मौत
घटना सिवनी जिले के बखारी गांव की है जहां रहने वाले साहू परिवार के यहां ये घटना हुई। महिला का नाम दसोदी साहू उम्र 55 साल थी जो भीमगढ़ गांव की रहने वाली थीं और अपने भतीजे की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए बखारी गांव आई थीं। 13 दिसंबर को हल्दी का कार्यक्रम था और नाच गाना चल रहा था। पूरा परिवार खुशियां मना रहा था, दसोदी भी अपनी बहनों के साथ स्टेज पर पोती की शादी की खुशी में डांस कर रही थी लेकिन तभी अचानक दसोदी नाचते-नाचते गिर गई। परिवार के लोग उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

देखें वीडियो-

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gdnve

मातम में बदलीं शादी की खुशियां
नाचते-नाचते दादी दसोदी के बेसुध होकर गिरने से कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया और जब अस्पताल से दादी की मौत की खबर आई तो शादी की खुशियां मना रहे परिवार में मातम छा गया। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। डांस कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोग मोबाइल से वीडियो भी बना रहे थे जिसमें दादी दसोदी की नाचते नाचते हुई मौत भी कैद हो गई और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं।

देखें वीडियो-

Hindi News / Seoni / video में देखिए कैसे पोती की शादी में झूम रही दादी की डांस करते-करते हो गई मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.