Snake in Bike: अगर बाइक पर चलते ही रोड पर सांप दिख जाए तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं लेकिन मध्यप्रदेश में एक युवक के साथ तो ऐसा हुआ कि उसकी बाइक के हैंडिल के पास से ही सांप (snake)ने चलती बाइक पर सिर निकाल लिया और फुफकार मार दी। घटना सिवनी जिले के छपारा की है जहां एक युवक की चलती बाइक पर सांप निकल आया। युवक घर से बाजार जाने के लिए निकला था और जैसे ही उसने सांप को देखा तो उसके होश उड़ गए।
देखें वीडियो-
चलती बाइक पर हैंडिल के पास से निकला सांप
पूरा मामला सिवनी जिले के छपारा के चमारी गांव का है। इमली पठार का रहने वाला युवक फूल श्याम धुर्वे चमारी गांव में लगने वाले बाजार में आने के लिए घर से निकला था। घर से बाजार करीब 8 किमी. दूर है। वो बाजार पहुंचा और जैसे ही बाइक खड़ी की और चाबी निकालने लगा तभी हैंडिल के पास एक सांप का सिर दिखाई दिया। सांप को देखकर फूलश्याम के होश उड़ गए और वो चीखते हुए बाइक से दूर भाग गया।
हैंडिल के पास से सांप कुछ ही देर में पेट्रोल की टंकी के नीचे जाकर छिप गया। जिसे बड़ी मुश्किल के बाद हैडलाइट के नीचे से लाठी के सहारे निकाला गया। सांप के बाइक से निकलने के बाद युवक फूलश्याम ने राहत की सांस ली और अपने घर वापस लौट पाया। छपारा के पशु चिकित्सक ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू होते ही सांपों के मामले बढ़ जाते हैं। बारिश होने से सांपों के बिलों में पानी भर जाता हैं। जिसके कारण ये अपने बिलों से निकलकर लोगों के घरों या फिर किसी सुरक्षित स्थान में छुपने की कोशिश करते हैं। ऐसे में इस मौसम में लोगों को सर्प आदि से ज्यादा चौकन्ना रहने की जरूरत है, क्योंकि ये आपको कहीं भी नजर आ सकते हैं।
शहर की खबरें:
Hindi News / Seoni / Snake in Bike: चलती बाइक में अचानक हैंडिल के पास से निकला सांप, छूटे युवक के पसीने, देखें वीडियो