वैनगंगा तट पर भागवत कथा सप्ताह का आयोजन
सात नवम्बर से 15 नवंबर तक पवित्र वैनगंगा तट लखनवाड़ा में दोपहर 1:30 बजे से शाम पांच बजे तक कथा व्यास प्रेमकृष्ण पुरूषोत्तम तिवारी के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का सुंदर आयोजन क्षेत्रीयजनों की उपस्थिति में किया जाएगा। भगवत प्रेरणा से गोमाता एवं प्रकृति को प्रसन्न करने के उद्देश्य से वैनगंगा तट लखनवाड़ा पर भगवान को अतिप्रिय गो, गीता एवं गंगा का पूजन पठन एवं विष्णु अर्चन के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन कार्तिक शुक्ल षष्ठी से कार्तिक पूर्णिमा पर्यन्त होगा।
विशेष संयोग में आयोजन
कार्यक्रम में अत्यंत विशेष संयोग प्राप्त हो रहे हैं। सर्वप्रथम सूर्य षष्ठी को भगवान सूर्य नारायण की आराधना से कार्यक्रम का प्रारम्भ होगा। इसके उपरान्त गोपाष्टमी उत्सव के दिन गो माता का पूजन, अक्षय नवमी जिस दिन पुण्य कर्मों के करने का अक्षय फल प्राप्त होता है, उस दिन कथा श्रवण का सौभाग्य मिलेगा। इसके पश्चात प्रबोधिनी (देवउठनी एकादशी) जिस दिन सभी मांगलिक कार्य होते हैं। ऐसे शुभ दिन श्रीमद् भागवत एवं गीता पाठ के श्रवण का सौभाग्य बैकुंड चतुर्दशी को कथा श्रवण का सौभाग्य एवं प्रतिदिन षष्ठी से पूर्णिमा तक दीपदान का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। आयोजन समिति ने सभी धर्म प्रमियों से उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।