15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्राली को इंजन ने मारा टक्कर, एसएससी व गैंगमैंन की मौत, एक गंभीर

दो ने कूदकर बचाई जान, रूटीन निरीक्षण पर निकली थी टीम

2 min read
Google source verification
ट्राली को इंजन ने मारा टक्कर, एसएससी व गैंगमैंन की मौत, एक गंभीर

ट्राली को इंजन ने मारा टक्कर, एसएससी व गैंगमैंन की मौत, एक गंभीर

सिवनी. सिवनी-भोमा रेलवे लाइन पर इंदावाड़ी के पास सोमवार को इंजन ने इंस्पेक्शन मोटर ट्राली को टक्कर मार दिया। इसकी चपेट में आकर ट्राली पर सवार एसएससी/पीडब्लूआई पलारी रामसलूज यादव, गैंगमैंन लल्लन कुमार यादव की मौत हो गई। जीतेंद्र रजक गंभीर रूप से घायल हो गया। दो कर्मचारियों ने ट्राली से कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों को हल्की चोटे आई हैं। घटना की पुष्टि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल के डीआरएम नागपुर मनिंदर सिंह उप्पल ने की है।


एसएससी रामसलूज यादव दोपहर में सिवनी से भोमा की ओर पांच कर्मचारियों की टीम के साथ मोटर ट्राली से रूटीन निरीक्षण करने निकले थे। वे ग्राम इंदावाड़ी के पास रेलवे लाइन के घुमावदार मोड़ पर पहुंचे थे कि सामने से आ रहे इंजन ने उनकी ट्राली को टक्कर मार दिया। इसकी चपेट में आकर गैंगमैंन लल्लन कुमार की मौके पर मौत हो गई। एसएससी रामसलूज यादव व जीतेंद्र रजक गंभीर रूप से घायल हो गए। हरलाल (हरि मार्को) व राजबहादुर ट्राली पर पीछे बैठे थे। दोनों ने कूदकर जान बचाई।

घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने रामसलूज को मृत घोषित कर दिया। जीतेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रैफर कर दिया। उसको उपचार के लिए नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि एसएससी रामसलूज व लल्लन कुमार की मौत हो गई हैं। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद छिंदवाड़ा से आरपीएफ व जीआरपी की टीम सिवनी पहुंच गई हैं। रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

ट्राली से कूदने वाले राजबहादुर ने बताया आंखो देखा हॉल
मोटर ट्राली से कूदकर जान बचाने वाले कर्मचारी राजबहादुर मर्सकोले ने बताया कि हमलोग एसएससी साहब के साथ रूटीन निरीक्षण पर निकले थे। सभी लोग सिवनी से भोमा की ओर जा रहे थे। ग्राम इंदावाड़ी मोड़ पर पहुंचे थे, वहां सामने का दृश्य दिखाई नहीं देता है। उसी समय तेज आवाज के साथ अचानक इंजन सामने आ गया। ट्राली पर बैठे सभी ने कूदने का प्रयास किया, लेकिन पीछे बैठे मैं और हरि रेलवे लाइन किराने ट्रैक की गिट्टी पर गिरे। इसके बाद इंजन व ट्राली टकराने की आवाज आई।

अन्य लोग इंजन की चपेट में आ गए थे। मौके पर लल्लन की मौत हो गई एसएससी यादव व जीतेंद्र घायल हो गए। उनको अस्पताल लाया गया, जहां यादव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसएससी व लल्लन उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। जीतेंद्र पलारी के पास स्थित एक गांव का निवासी है।

शादी की तैयारी के बीच पहुंची पिता के मौत की खबर
बताया जा रहा है कि मृतक रामसलूज उत्तर प्रदेश के निवासी है। फरवरी माह में वे सेवानिवृत्त होने वाले थे। उनकी पुत्री की शादी 13 फरवरी को तय हैं। उनका पूरा परिवार पुत्री की शादी की तैयारी में जुटा हैं। इसबीच उनकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।