सिवनी

राज्य स्तरीय हॉकी में खिलाड़ी दिखा रहे हुनर

– मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हुआ आयोजन

सिवनीNov 11, 2024 / 05:52 pm

sunil vanderwar

मैच खेलते खिलाड़ी।

सिवनी. राज्य स्तरीय शालेय 19वर्ष हॉकी की 68वीं प्रतियोगिता मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिवनी में आयोजित हो रही है। रविवार को तीसरे दिन के मैच खेले गए। मध्यप्रदेश के सभी संभाग से आए हुए खिलाडिय़ों ने खेल का प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। कुल 18 टीमों के बीच रौमांचक मेच खेले गए।

पहल मैच बालक वर्ग इंदौर और शहड़ोल के मध्य हुआ, जिसमें 9-0 गोल से शहडोल विजयी रहा। दूसरा मैच बालक वर्ग रीवा और ग्वालियर के मध्य हुआ जिसमें 5-0 गोल से ग्वालियर विजयी रहा। तीसरा मैच बालिका वर्ग ग्वालियर और भोपाल के मध्य हुआ जिसमें 2-0 गोल से ग्वालियर ने विजय हासिल किया। चौथा मैच बालक वर्ग उज्जैन और रीवा के बीच आयोजित कराया गया। जिसमें उज्जैन 5-0 से विजयी रहा।

पांचवा मैच बालिका वर्ग से इंदौर और जनजातीय विभाग के बीच कराया गया, जिसमें 8-0 से जनजातीय विभाग विजयी रहा। छटवां मैच बालक वर्ग भोपाल और जनजातीय विभाग के बीच रहा, जिसमें भोपाल 4-0 से विजय हुआ। सातवां मैच बालिका वर्ग शहडोल और उज्जैन के बीच रहा जो 1-1 से ड्रॉ हुआ। आठवां मैच बालक वर्ग जबलपुर और रीवा के बीच हुआ जिसमें 9-0 से जबलपुर विजयी हुआ। नवमां मैच बालक वर्ग जनजातीय विभाग और उज्जैन के बीच आयोजित कराया गया। जिसमें 3-3 गोल से मैच ड्रॉ हुआ। दसवां मैच बालक वर्ग जबलपुर और इंदौर के बीच रहा, जिसमें 5-0 गोल से जबलपुर ने जीत हासिल किया। ग्यारहवां मैच बालक वर्ग नर्मदापुरम और सागर के बीच हुआ, जिसमें 2-0 गोल से सागर संभाग विजयी रहा। इसी प्रकार निरंतर आगे शेष सात मैचों का क्रम जारी रहा।
कार्यक्रम की शुरूआत में जस्सी थामस जिला क्रीड़ा अधिकारी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस कर खेल प्रारंभ कराया। इस दौरान रोमांचक खेल को देखने के लिए एमएलबी स्कूल, मिशन बालक स्कूल , मिशन कन्या हाइस्कूल एवं मिशन इंग्लिश के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ स्टेडियम में उपस्थित होकर रोमांचक मैच का आनंद प्राप्त किया। शहर व आसपास से आए दर्शकों ने भी खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया।

Hindi News / Seoni / राज्य स्तरीय हॉकी में खिलाड़ी दिखा रहे हुनर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.