सिवनी

दिल्ली जा रही ट्रेन से उठने लगा धुआं, घबराए यात्रियों में मची चीख-पुकार

Patalkot Express news: मध्य रेलवे नागपुर मण्डल के छिंदवाड़ा-आमला रेलमार्ग स्थित जुन्नारदेव स्टेशन पर समय गुरुवार सुबह पातालकोट एक्सप्रेस के एक बोगी में उठता तेज धुंआ देखकर यात्रियों में हडक़ंप मच गया।

सिवनीNov 28, 2024 / 02:33 pm

Manish Gite

Patalkot Express news: मध्यप्रदेश के सिवनी में गुरुवार सुबह पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलती ट्रेन की एक बोगी में से धुआं निकलने लगा। यात्री घबरा गए और शोर मचाने लग गए। जैसे-तैसे ट्रेन रुकी तो कई यात्री ट्रेन से कूदकर बाहर आ गए।
मध्य रेलवे नागपुर मण्डल के छिंदवाड़ा-आमला रेलमार्ग स्थित जुन्नारदेव स्टेशन पर समय गुरुवार सुबह पातालकोट एक्सप्रेस के एक बोगी में उठता तेज धुंआ देखकर यात्रियों में हडक़ंप मच गया। अधिकतर यात्री बोगी से नीचे उतर आए। कई यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे के संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने समस्या का समाधान किया। इसके पश्चात लगभग आधे घंटे बाद ट्रेन रवाना की गई।

दरअसल प्रतिदिन की तरह गुरुवार को पातालकोट एक्सप्रेस (14623) सिवनी से सुबह 7.51 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन छिंदवाड़ा होते हुए जुन्नारदेव निर्धारित समय सुबह 10.30 बजे पहुंच गई, लेकिन इसी दौरान ट्रेन के एसी कोच के चक्कों में धुआं दिखाई देने लगा। जिसके कारण कोच व ट्रेन के यात्रियों में घबराहट व शोर शराबा होने लगा।
सूचना मिलने पर आरपीएफ सहित संबंधित विभाग की टीम पहुंची। फायर एक्सटिंग्विशर द्वारा बुझाने का प्रयास करने पर और तेज धूआं उठने पर कोच को आइसोलेट किया गया। इसके बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई। बताया जाता है कि घटना ब्रेक बाइंडिंग के गर्म होने व घर्षण की तकनीकी खराबी के कारण हुई।

Hindi News / Seoni / दिल्ली जा रही ट्रेन से उठने लगा धुआं, घबराए यात्रियों में मची चीख-पुकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.