आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत एनएच 44 पर कुरई क्षेत्र के ग्राम पचधार के समीप नएगांव में शनिवार को बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। बताया गया कि जयदेव मर्सकोले (25) खुले में दैनिक कार्य कर रहा था, तभी आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने के कारण युवक बुरी तरह झुलस गया। जिसे परिजन कुरई शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने प्राथमिक जांच करने के बाद बताया के युवक की मृत्यु हो चुकी है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा की युवक भोपाल में पढ़ाई कर रहा था। वह होली की छुट्टी में घर आया हुआ था। वह पढऩे में होनहार और हंसमुख स्वभाव का था। आसमानी आफत के कारण युवक के असमय मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।