सिवनी

क्लर्क ने नहीं दिया घर खर्च तो तमतमाई बीवी पहुंची दफ्तर, VIDEO में देखें फिर जो हुआ..

MP NEWS: बीवी का कहना है कि पति करीब 6 महीने से घर खर्च नहीं दे रहा है जबकि क्लर्क पति का कहना है कि सिर्फ इस महीने पैसे नहीं दे पाया तो मेरे साथ मारपीट की…।

सिवनीJan 07, 2025 / 06:11 pm

Shailendra Sharma

MP NEWS: अगर पति घर खर्च के पैसे न दे तो बीवी क्या कुछ कर सकती है ये जानना है तो ये वीडियो देख लीजिए..मामला मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के घंसौर का है जहां एक महिला ने दफ्तर पहुंचकर अपने पति की पिटाई कर दी। लोगों के बीच हुई इस घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। हंगामा काफी देर तक चला और लोग तमाशबीन बने देखते रहे।
देखें वीडियो-

घर खर्च नहीं दिया तो तमतमाई बीवी

मामला सिवनी जिले के घंसौर का है जहां जनपद पंचायत के दरफ्तर में पति-पत्नी के बीच जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। बीवी ने पति का कॉलर पकड़कर उसकी पिटाई की तो पति ने भी पत्नी को चांटे मारे। पति अनिल ऊइके घंसौर सीएम राइज स्कूल में बाबू है जिसके साथ उसकी पत्नी ने मारपीट की है। पत्नी का आरोप है कि पति अनिल उसे पिछले 6 महीने से घर खर्च के पैसे नहीं दे रहा है और घर से फरार भी चल रहा है। जब वो जनपद पंचायत कार्यालय पहुंची तो पति अनिल उइके यहां से भी घिसकने वाला था।

यह भी पढ़ें

यंग कपल के साथ बेकार मोबाइल फोन ने कर दिया बड़ा खेला…


कोर्ट में चल रहा है पति-पत्नी का मामला

क्लर्क पति अनिल उइके ने पत्नी के द्वारा लगाए गए आरोप व मारपीट की घटना के बाद अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उसका उसकी पत्नी से विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में है। उसने पिछले महीने पत्नी को घर खर्च के पैसे दिए थे लेकिन इस महीने पैसे नहीं दे पाया तो पत्नी ने दफ्तर में आकर उनके साथ मारपीट की है। मामला पति-पत्नी के बीच का है जो कोर्ट में चल रहा है लेकिन लोगों की बीच हुई इस घटना ने इसे सार्वजनिक कर दिया और अब तो सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें

सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये


Hindi News / Seoni / क्लर्क ने नहीं दिया घर खर्च तो तमतमाई बीवी पहुंची दफ्तर, VIDEO में देखें फिर जो हुआ..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.