देखें वीडियो-
घर खर्च नहीं दिया तो तमतमाई बीवी
मामला सिवनी जिले के घंसौर का है जहां जनपद पंचायत के दरफ्तर में पति-पत्नी के बीच जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। बीवी ने पति का कॉलर पकड़कर उसकी पिटाई की तो पति ने भी पत्नी को चांटे मारे। पति अनिल ऊइके घंसौर सीएम राइज स्कूल में बाबू है जिसके साथ उसकी पत्नी ने मारपीट की है। पत्नी का आरोप है कि पति अनिल उसे पिछले 6 महीने से घर खर्च के पैसे नहीं दे रहा है और घर से फरार भी चल रहा है। जब वो जनपद पंचायत कार्यालय पहुंची तो पति अनिल उइके यहां से भी घिसकने वाला था। यह भी पढ़ें