सिवनी

एमपी के सिवनी में कुएं में मिला टाइगर का शव, पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र की घटना

mp news: करीब 4 साल बताई जा रही टाइगर की उम्र, गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने खेत के कुएं में देखा बाघ का शव…।

सिवनीDec 19, 2024 / 03:55 pm

Shailendra Sharma

mp news: टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक टाइगर का शव कुएं में मिला है। घटना पेंच टाइगर रिजर्व इलाके के एक गांव की है जहां गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने कुएं में टाइगर का शव देखा तो सनसनी फैल गई। इसके बाद तुरंत सूचना वन विभाग और टाइगर रिजर्व प्रबंधन को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ के शव को कुएं से बाहर निकाला।
पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिड्डी के अंतर्गत गांव भीमलटोला के पास खुले कुएं में बाघ के गिर जाने से मौत हो गई। ग्रामवासियों ने गुरुवार की सुबह 7 बजे कुएं में बाघ के शव को देखा तो सनसनी फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह वही बाघ है जिसके हमले से 29 नवम्बर को बावनथड़ी गांव में एक युवक की जान गई थी। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह वही टाइगर है।

यह भी पढ़ें

नए साल में लाड़ली बहनों की लॉटरी, सरकार ने की बड़ी तैयारी



कुएं में गिरने से बाघ की मौत की खबर मिलते ही मौके पर वन विभाग के आला अफसर व कुरई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बाघ के शव को कुएं से खाट के जरिए निकाला गया। जिस खेत के कुएं में बाघ गिरा है वो खेत वीरेन्द्र मलावी नाम के किसान का है। बाघ की उम्र करीब 4 साल बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

एमपी का ये है हाल..लापता बेटी के मजबूर पिता से सब इंस्पेक्टर ने मांगे 10 हजार


Hindi News / Seoni / एमपी के सिवनी में कुएं में मिला टाइगर का शव, पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र की घटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.