अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में बने रहने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने एक बार फर एक ऐसा स्टेटमेंट दे दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने की वजह ये है कि, उसमें मंत्री जी कहते दिखाई दे रहे हैं कि, ‘ मुझे मात्र 6 बूथ जिता कर दो, बाकी चूल्हे में जाएं।’ अब ये वीडियो राजनीतिक ही नहीं, सामान्य लोगों के बीच भी खासा चर्चा का विषय बन गया है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद ये वीडियो हुआ एमपी में वायरल, प्रभु श्रीराम बजरंगबली को दे रहे हैं आदेश
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मंत्री जी का वीडियो
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाली लखनादौन विधानसभा के बंधा गांव में बूथ विजय संकल्प अभियान और मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के दूसरे चरण के कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। यहां मंत्री कुलस्ते ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह दिया कि, 6 मतदान केंद्र ईमानदारी के साथ जिताओ और इनाम पाओ, बाकि आदिवासी क्षेत्र नागनदेवरी, दरगाड़ा और धूमा चूल्हे में जाएं।
यह भी पढ़ें- MP बोर्ड एग्जाम रिजल्ट वाला लेटर निकला फर्जी, 15 मई नहीं इस दिन आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
ऐसे बयान बढ़ा रहे भाजपा की मुश्किलें ?
ये भी जान लें कि, मध्य प्रदेश की सत्ता में बने रहने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सूबे के हर एक बूथ पर विजय संकल्प अभियान की शुरुआत की है। लेकिन, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भाजपा के इस अभियान को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं, उनके इस बयान से लगता है कि, केंद्रीय मंत्री को अन्य बूथों से कोई मतलब नहीं है। उनके ऐसे बयान मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।