मंगलवार को सिवनी में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को साढ़े 3 लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया शराब ठेकेदार राकेश साहू से रिश्वत के रुपए ले रहा था। शराब ठेकेदार राकेश साहू का कहना है कि वो सिवनी के तीन सिंडिकेट ग्रुप के नौ शराब दुकानों का ठेका संचालन करता है। उससे ठेके चलाने के एवज में 5 लाख रूपए महीना रिश्वत की डिमांड की थी।
यह भी पढ़ें
एमपी हाईकोर्ट का आदेश, राजपत्रित अधिकारियों की सैलरी कम कर दो, ये है पूरा मामला
रिश्वतखोरी के इस खेल में सिवनी के सहायक आयुक्त आबकारी शैलेश कुमार जैन का नाम भी सामने आया है। उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे ने बताया कि आवेदक शराब ठेकेदार राकेश साहू ने अपनी शिकायत में बताया था कि सहायक आयुक्त आबकारी शैलेष कुमार जैन ने उससे 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी और रिश्वत के पैसे सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को देने के लिए कहा था।