सिवनी

कपिल बघेल व दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, लूट की रकम व कार बरामद

कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

सिवनीApr 10, 2024 / 09:44 pm

sunil vanderwar

कपिल बघेल व दो अन्य गिरफ्तार

सिवनी. कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक बस सवार यात्री के साथ हुई अपहरण व लूट की वारदात का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली टीआई सतीश तिवारी ने बताया कि 10 अपे्रल की रात के एक बजे 100 डायल को सूचना प्राप्त हुई कि एक यात्री, जो बस में सवार होकर सिवनी से छपारा जा रहा था। उसी दौरान जब बस पोस्ट ऑफिस तिराहा पर माल लोड करने के लिये रूकी थी, उसी समय कुछ लोग एक कार से आए और बस के बाजू में कार लगाकर उतरकर बस में बैठे यात्री की ओर देखने लगे, जो उनको देखकर बस में खिडक़ी के पास बैठे प्रार्थी हमीद खान निवासी पायली कला छपारा नें कांच बंद कर लिया। इस बात को लेकर कार सवार आरोपियों ने यात्री को बोले कि तूने हमको देखकर कांच क्यों बंद किया एवं अन्य साथीयों से बोले कि इसे उतारकर नीचे लाओ और मारो।
कार से उतरे तीनों आरोपी बस में चढ़े और जबरदस्ती मारपीट कर उसे बस से नीचे उतारकर अपनी कार में बिठाकर भैरोगंज की ओर ले गए, जो रास्ते में प्रार्थी से मारपीट करते आरोपियों ने प्रार्थी से 10 हजार रूपए जबरन छीन लिए।
पुलिस ने घटना सही होना पाई जो बस कण्डेक्टर से एवं अन्य साक्षीयों से पूछताछ के आधार पर घटना में प्रयुक्त कार एवं उसमें बैठे अज्ञात व्यक्तियों की सघनता एवं सक्रियता से तलाश की गई।
घटना को वरिष्ठ अधिकारीयों को जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद निर्देश दिए। जिसके मुताबिक एसडीओपी पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में घटना को गंभीरता से लेते हुएए थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों एवं घटना में प्रयुक्त कार के पतासाजी रात्रि से अथक प्रयास किए जाकर तीनों आरोपी से लूटी गई रकम एवं घटना में उपयोग की गई कार व आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि अपहरण व लूट के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों में कपिल बघेल उम्र 23 साल निवासी टिकारी थाना बण्डोल हाल मुकाम ईश्वर नगर सिवनी, जिसका पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है। दूसरा आरोपी विजय उर्फ विज्जू धुर्वे उम्र 22 साल निवासी भैरोगंज एमएलबी स्कूल के पास एवं तीसरा आरोपी आदर्श सनोडिया उम्र 22 सल निवासी नहर रोड़ भैरोगंज सिवनी हैं। इनसे 10 हजार रुपए नकद, दो एण्ड्राइड फोन, एक घटना में उपयोग किया गया बेल्ट, एक कार क्रमांक एमपी 49.-0712 जब्त की गई है। इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई सतीश तिवारी, उप निरीक्षक देवेन्द्र उइके, उनि जयशंकर उइके, प्रधान आरक्षक जगदीश घोडेश्वर, आरक्षक नितेश राजपूत, राजू भलावीए अजय मिश्राए नीरज कपालेए लोकेशए हेमराज का योगदान रहा।

Hindi News / Seoni / कपिल बघेल व दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, लूट की रकम व कार बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.