श्रमदान करने पहुंची छात्राओं की टोली प्लास्टिक उठाते हुए नजर आई। एसडीएम मेघा शर्मा फावड़ा चलाते दिखी। विधायक दिनेश राय, कलेक्टर क्षितिज सिंघल व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह कचरे को बंटोरते दिखे। इस दौरान कलेक्टर के हाथों में माइक नजर आया। जरूरत पर वे उसका प्रयोग कर रहे थे। देखने से ऐसा लग रहा था कि मानो पूरा शहर दलसागर में उतर आया है।
इसके पूर्व जिला प्रशासन के आव्हान पर सुबह 6.30 बजे सभी लोग दलसागर तालाब पहुंच गए थे। संपूर्ण तालाब को सेक्टरवार विभाजित कर सैकड़ों नागरिकों के दल ने सफाई की। तालाब में मौजूद प्लास्टिक, खरपतवार व कचरे को हटाया गया।
सफाई अभियान में बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता तथा सक्रिय भागीदारी से कुछ ही घंटे में तालाब की तस्वीर बदली-बदली दिखाई देने लगी। कलेक्टर ने पुनित कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी लोगों की सराहना की एवं आमजनों से दल सागर तालाब एवं आस-पास के क्षेत्र को साफ रखने तथा गंदगी नहीं करने का अह्वान किया।
इस दौरान ‘पत्रिका’ टीम भी अमृतम जलम अभियान के तहत इस कार्य में पूरी मुस्तैदी से जुटी रही। अलग-अलग टोलियों में सफाई कर रहे लोगों को उत्साह भी बढ़ाया और घर मोहल्ले के पास के जलश्रोतों की सफाई का संकल्प भी लिया।