सिवनी

ढाई माह से बंद है इतवारी-रीवा ट्रेन सुविधा, जनप्रतिनिधि भी नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

ट्रेन सुविधाओं में नहीं हो रहा विस्तार, यात्री हो रहे परेशान

सिवनीNov 10, 2024 / 12:01 pm

ashish mishra

सिवनी. जिलेवासियों के लिए सीमित ट्रेन सुविधाएं परेशानी की वजह बन रही हैं। त्योहारी सीजन में प्रर्याप्त ट्रेन सुविधा न होने से लोगों को बसों में महंगा किराया देकर सफर करना पड़ा। वहीं अब शादियों के सीजन में भी परेशानी होगी। दूसरी तरफ इतवारी-रीवा एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर भी जनप्रतिनिधि दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। लगभग ढाई माह से इस ट्रेन का परिचालन बंद है। जबकि इस ट्रेन से काफी संख्या में सिवनीवासी जबलपुर, मैहर, सतना एवं रीवा का सफर करते थे। वहीं सिवनी से छिंदवाड़ा, सौंसर, नागपुर तक जाने के लिए भी यह ट्रेन काफी सुविधाजनक थी। उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त 2024 को पांढुर्ना जिले के सौंसर में अधिक वर्षा होने के कारण रेलवे ब्रिज नंबर 94 में दरार आ गई थी। इसके बाद ट्रैक को सस्पेंड कर दिया गया। सिवनी से छिंदवाड़ा, सौंसर होते हुए इतवारी तक जाने वाली सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस को वाया आमला होते हुए रूट डायवर्ट किया गया और तब से यह ट्रेन इसी रूट से चल रही है। वहीं छिंदवाड़ा से इतवारी तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें भिमालगोंदी से इतवारी तक चलाई जा रही है। हालांकि हफ्ते में चार दिन वाया सिवनी, छिंदवाड़ा होते हुए चलने वाली इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ढाई माह से निरस्त है। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मध्य रेलवे की ट्रेन होने से प्राथमिकता
बताया जाता है कि शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस मध्य रेलवे नागपुर मंडल की ट्रेन है। इस वजह से इस ट्रेन को प्राथमिकता देते हुए वाया आमला से चलाया जा रहा है। जबकि इतवारी-रीवा एक्सप्रेस दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ट्रेन है। इस वजह से भी मध्य रेलवे इस पर ध्यान नहीं दे रही है। जबकि यात्रियों के लिहाज से दोनों ट्रेनें महत्वपूर्ण हैं। रेलवे से जुड़े जानकारों का कहना है कि अगर जनप्रतिनिधि आवाज उठाएं तो समस्या का समाधान हो सकता है।
अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शुरु हुआ कार्य
्रसिवनी-छिंदवाड़ा-इतवारी रेल सेक्शन में सौंसर के पास रेलवे ब्रिज नंबर-94 में आई दरार को लेकर लगभग दो माह कार्य रूका रहा। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से कार्य शुरु शुरु हुआ है। रेलवे नया ब्रिज बना रहा है। बीते दिनों रेल मंत्रालय से मिले हरी झंडी के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की गई। अब रेलवे के अधिकारियों के निगरानी में कार्य शुरु हो गया है। कार्यों के लिए ब्रिज से लगभग 500 मीटर आगे और 500 मीटर पीछे की रेल उखाड़ दी गई है। आधुनिक तकनीक से लैस मशीनों के साथ 100 से अधिक मजदूरों को निर्माण कार्य के लिए लगाया गया है। बताया जाता है कि ब्रिज बनाने के लिए छह माह का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन समय और भी लग सकता है।
1400 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है कार्य
छिंदवाड़ा से इतवारी तक गेज कन्वर्जन का कार्य लगभग 1400 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इसमें ब्रिज नंबर-94 में लगभग ढाई करोड़ रुपए खर्च आए थे। बताया जाता है कि ब्रिज से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की अनुमति दी गई थी। तीन साल से ब्रिज के पास से ट्रेन इसी रफ्तार से चल रही थी। यह ब्रिज घाट सेक्शन में भंडारकुंड से भिमालगोंदी के बीच आता है।
इन ट्रेनों को विस्तार की जरूरत
वर्तमान में छिंदवाड़ा से सिवनी होते हुए नैनपुर तक सुबह एवं शाम को एक-एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। वहीं नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस प्रतिदिन चल रही है। पेंचवैली एक्सप्रेस सुबह इंदौर से छिंदवाड़ा होते हुए सिवनी आती है और फिर बैतूल पैसेंजर बनकर रवाना हो जाती है। जबकि जरूरत है कि शाम को भी पेंचवैली एक्सप्रेस सिवनी से छिंदवाड़ा होते हुए इंदौर तक चलाई जाए। पातालकोट एक्सप्रेस सुबह फिरोजपुर से छिंदवाड़ा होते हुए सिवनी तक आती है और फिर इसी रूट से फिरोजपुर के लिए रवाना हो जाती है। जबकि अगर रेलवे चाहे तो यह ट्रेन नैनपुर तक भी चलाई जा सकती है। इसके अलावा छिंदवाड़ा से सिवनी होते हुए नैनपुर तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को जबलपुर चलाने की दरकार है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा अन्य ट्रेनों की मांग को भी पूरा किया जाना चाहिए। रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को डायवर्ट रूट से ही सही, लेकिन चलाया जाना चाहिए।
इनका कहना है…
ट्रेनों की मांग को लेकर जल्द ही रेल मंत्री को पत्र लिखेंगे। हम प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द यात्रियों को अधिक से अधिक ट्रेन सुविधा मिले।
दिनेश राय, विधायक, सिवनी

Hindi News / Seoni / ढाई माह से बंद है इतवारी-रीवा ट्रेन सुविधा, जनप्रतिनिधि भी नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.